रतलाम

जमकर खरीदो सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

सोने-चांदी में आई गिरावट, साल के उच्चतम स्तर पर आकर सोना 850 व चांदी करीब 1 हजार रुपए गिरी, 10 दिनों में भाव में उतार-चढ़ाव रहा। 1938 में सोना 29.83 रु प्रति दस ग्राम था। 1948 में सोना 95.87 रुपए प्रति दस ग्राम थावर्ष 1950 में 99.18 रुपए पहुंचा।

रतलामJan 11, 2020 / 01:36 pm

Ashish Pathak

Gold prices fall marginally by Rs 45, silver rises by Rs 625

रतलाम। नए साल के पहले 10 दिनों में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव रहा। सोना व चांदी इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद दोनोंं धातुओं में गिरावट आई। 8 जनवरी को सोना 41 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 47900 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। उसके बाद दोनों धातुओं में गिरावट दर्ज की गई। सोना 850 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी एक हजार रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है।
VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

95 सालों से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी

1938 में सोना 29.83 रु प्रति दस ग्राम था। 1948 में सोना 95.87 रुपए प्रति दस ग्राम था। वर्ष 1950 में 99.18 रुपए पहुंचा इसके बाद इसमें वर्ष 1955 तक गिरावट दर्ज की गई । वर्ष 1955 में सोना 79.18 रुपए प्रति दसग्राम पहुंच गया। इसके बाद इसमें फिर तेजी आई व वर्ष 1962 में सोना 90.81 रुपए पहुंच गया। बीते सालों का अध्ययन करने पर पताचला की हर तीन-चार साल में भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहा। वर्ष 2001 से वर्ष 2012 तक लगातार सोने के भावमें तेजी जारी रही। वर्ष 2012 में सोना 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया। इसे बाद गिरावट जारी रहने से वर्ष 2015 में करीब पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ26,343 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। इसके बाद इसमें तेजी आई। वर्ष 2016 में सोना 28,623 रुपए प्रति दस ग्राम रहने के बाद सोने ने लगातार बढ़त बनाते हुए वर्ष 2019 में यह 40 हजार पहुंच गया। वही 2020 के जनवरी माह में 41,300 पहुंच गया।
GST के नियम में बड़ा बदलाव, कारोबारी को देना होगा इतना जुर्माना

gold.jpeg
आभूषण खरीदने की सोच रहे
परिवार में शादी से मलमास में आभूषण खरीदने की सोच रहे थे, लेकिन इस बार मलमास में भी सोना-चांदी के भाव में तेजी आई है। अब शादी फरवरी में है ऐसे में खरीदारी तो करना पड़ेगी।
– संगीता राठौड़, बोदिना

VIDEO विवाद पुलिस देखती रही, पड़ोसियों में जमकर चले लात घूंसे

दाम में गिरावट देखी जा रही
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका व इराक के बीच युद्ध के चलते सोना-चांदी के भाव में तेजी आई थी। युद्ध रुकने से दोनों धातुओं के दाम में गिरावट देखी जा रही है।
– विशाल डांगी, उपाध्यक्ष, रतलाम
देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

VIDEO दीपिका पादुकोण के खिलाफ बोलना भारी पड़ा BJP MP को

VIDEO अप्रैल माह में देशव्यापी रेल हड़ताल

रतलाम में आकाशवाणी देगा FM की सौगात
देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा

Hindi News / Ratlam / जमकर खरीदो सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.