MUST READ : बैंक/एटीएम : दिवाली त्योहार पर भी खराब या खाली रेलवे के कुछ समय पूर्व ही निजीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए निजी ट्रेन चलाई है। इसका विरोध रेलवे के संगठननोंं ने किया। जिन संगठनों ने इसका विरोध किया, उनके नेता ही उस समिति में शामिल रहे जो निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इन सब के बीच मंडल के 46 रेलवे स्टेशन पर निजी कंपनी के कर्मचारी आगामी वर्ष से तीन वर्ष तक के लिए टिकट की बिक्री करेंगे। यह लोग आरक्षण टिकट की बिक्री तो नहीं करेंगे, लेकिन चालू या अनारक्षित टिकट की बिक्री इनको सौपी जा रही है।
MUST READ : रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा इन स्टेशन पर बिकेंगे निजी हाथ से टिकट रेलवे पिपलोद, कालीसिंघ, तराना, दलोदा, लीमखेड़ा, पिपलीया, रावटी, उन्हेल, कासुड़ी, चंचलाव, मंहल महूड़ी, उसरा, जैकोट, रेटीया, बौरड़ी, बजरंगगढ़, पंख्पिपलिया, अमरगढ़, भैरोगढ़, बिलड़ी, मोरवानी, रूनखेड़ा, बेड़ावन्या, नईखेड़ी, ताजपुर, पीरउमरोद, जबड़ी, पार्वती, बकतल, फंदा, बकानिया भौरी, विक्रम नगर, कड़छा, नारंजीपुर, बरलई, मांगलिया गांव, रनायलाा जसमिया, पातालपानी, कालाकुंड, चौरल, मुख्तियारा बलवाड़ा, बड़वाह, नौगांवा, पालिया, बड़ायला चौरासी स्टेशन पर अनारक्षित टिकट निजी हाथ में देने जा रही है। इस बारे में 22 अक्टूबर को निविदा रेलवे ने जारी की है। निविदा 22 नवंबर को अंतिम दिन तक ली जाएगी।
MUST READ : बीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन जनवरी में होगा निर्णय टेंडर आने के बाद रेलवे की कमेटी इस बारे में निर्णय लेगी। इसके बाद इस बारे में अंतिम निर्णय होगा। इन सब प्रक्रिया में रेलवे को एक माह का समय लगेगा। इससे यह तय है कि निजी हाथ में जनवरी या फरवरी माह से इन ४६ स्टेशन पर निजी हाथ से टिकट बिक्री की शुरुआत करेगी। यह एजेंट इस समय लगने वाले टिकट के मूल्य पर ही टिकट की बिक्री करेंगे, लेकिन इनको इसमे कमीशन मिलेगा।
MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव IMAGE CREDIT: net कमीशन एजेंट है यह इसको निजीकरण नहीं कहा जा सकता है। कमीशन एजेंट नियुक्त किए जा रहे है। यह लोग कमीशन के आधार पर अनारक्षित टिकट की बिक्री करेंगे।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल MUST READ : आने वाली है कड़ाके की सर्दी, यह है मौसम का मिजाज सुविधा ट्रेन बनी दुविधा: फ्लाइट-राजधानी से भी ज्यादा किराया दिवाली 2019 से दिवाली 2020 तक का राशिफल यहां पढे़ं