चोरों का आतंक शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जावरा रोड स्थित एक मकान में ताला तोडक़र चोरी की वारदात हुई थी। इसके बाद बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को डीडीनगर पुलिस थाना क्षेत्र की सूरजश्री कॉलोनी के पांच सूने मकानों को बदमाशों ने निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया। इन मकानों में से दो मकानों से लाखों के आभूषण और नकदी ले गए। तीन मकानों में कितनी चोरी हुई यह फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
सूरजश्री कॉलोनी निवासी शुभम पिता संतोष गेहलोत ने पुलिस को बताया कि नानाजी की तबीयत खराब होने से अपने परिवार के साथ नाना के घर दीनदयाल नगर आए थे। इसके बाद घर पर ताला लगाकर उन्हें उपचार के लिए इंदौर गए थे। गुरुवार की सुबह पड़ोसी सोनू जायसवाल ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूूटा हुआ है। माता को सूचना देकर घर भेजा तो घर के दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी के अंदर रखे दो जोड कान के टाप्स, चार जोड़ चांदी की पायजेब, दो छोटे हार, एक बड़ा हार, दो चेन, मंगलसूत्र पेंडल, दो जोड़ चांदी के कड़े, तीन सोने की अंगूठी, तीस हजार रुपए नगदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए।
इनके यहां भी हुई वारदातें
इसी कालोनी निवासी राकेश पिता स्व. रामदास बैरागी, मनोज पिता बंशीलाल साल्वी निवासी ओसवाल नगर रतलाम, अम्बूबाई पति कैलाशनाथ निवासी ओसवाल नगर के और अनवर हुसैन पिता मुश्ताक एहमद निवासी रामरहीम नगर के मकानों के दरवाजे के नकूचे तोडक़र वारदात होने की जानकारी सामने आई है। अंबूबाई के घर से चांदी का कड़ा ले गए। तीन अन्य राकेश, मनोज और अनवर के घर से क्या गया फिलहाल यह परिवार रतलाम में नहीं होने से जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल पाई है।
इसी कालोनी निवासी राकेश पिता स्व. रामदास बैरागी, मनोज पिता बंशीलाल साल्वी निवासी ओसवाल नगर रतलाम, अम्बूबाई पति कैलाशनाथ निवासी ओसवाल नगर के और अनवर हुसैन पिता मुश्ताक एहमद निवासी रामरहीम नगर के मकानों के दरवाजे के नकूचे तोडक़र वारदात होने की जानकारी सामने आई है। अंबूबाई के घर से चांदी का कड़ा ले गए। तीन अन्य राकेश, मनोज और अनवर के घर से क्या गया फिलहाल यह परिवार रतलाम में नहीं होने से जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल पाई है।
परिवार पीछे सोता रहा आगे ताला तोड़ दिया
जावरा फाटक बापूनगर निवासी मो. इमदाद पिता सुलेमान शेख के घर में परिवार की महिलाएं और बच्चे घर के पीछे के कमरे में सोए हुए थे और बदमाश आगे के कमरे का ताला तोडक़र दो गुल्लक चुरा ले गए। एक गुल्लक में दो हजार रुपए थे जबकि दूसरे में कितनी राशि थी यह मालिक को भी पता नहीं। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जावरा फाटक बापूनगर निवासी मो. इमदाद पिता सुलेमान शेख के घर में परिवार की महिलाएं और बच्चे घर के पीछे के कमरे में सोए हुए थे और बदमाश आगे के कमरे का ताला तोडक़र दो गुल्लक चुरा ले गए। एक गुल्लक में दो हजार रुपए थे जबकि दूसरे में कितनी राशि थी यह मालिक को भी पता नहीं। पुलिस ने केस दर्ज किया है।