ये भी पढें -JEE Mains में बड़ा बदलाव : कोरोना में दी गई छूट खत्म, सभी प्रश्न करने होंगे हल डॉ. शास्त्री ने बताया कि उन्होंने अपने निजी खर्च से इंदौर से ओएमआर शीट मंगवाई। इस परीक्षा का आयोजन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर 40 विद्यार्थियों के लिए किया गया। यह परीक्षा महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से एक घंटे की अवधि में आयोजित की गई थी। परीक्षा सीजीएल पैटर्न पर आधारित एक मॉक परीक्षा थी, जिसमें कुल 100 प्रश्न शामिल थे। इन प्रश्नों में 25 गणित, 25 मनोवैज्ञानिक योग्यता, 25 अंग्रेजी, और 25 सामान्य ज्ञान के प्रश्न थे।
विद्यार्थियों ने अपने उत्तर ओएमआर शीट पर दिए। परीक्षा समाप्त होने के बाद, प्राचार्य डॉ. शास्त्री ने प्रकोष्ठ संयोजक प्रो. दिनेश बोरासी से सभी ओएमआर आंसर शीट को पीडीएफ फाइल के रूप में व्हाट्सएप पर मंगवाया। इसके बाद उन्होंने एआई(AI Technology) तकनीक की मदद से सही आंसर की के साथ उन्हें प्रोसेस किया और केवल तीन मिनट में परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए।