शहर में खाद्य व सुरक्षा विभाग ने दो स्थान पर कार्रवाई मंगलवार को की है। एक स्थान पर कार्रवाई करते हुए 398 किलो लाल मिर्च पावडर मिलावट की आशंका होने पर जब्त किया गया है। इस स्थान की दुकान पर खाद्य लाइसेंस नहीं मिला तो दुकान को बंद कर करवा दिया गया। इसके अलावा एक और स्थान पर जाकर मिर्च के नमूने लिए गए है।
मिर्च पावडर में मिलावट विभाग के अधिकारी सबसे पहले दोपहर करीब एक बजे गौशाला रोड स्थित श्री शीतला माता फ्लोर मील पहुंचे। यहां पर मिर्च पावडर के नमूने लिए गए। विभाग को सूचना थी कि यहां पर मिर्च पावडर में मिलावट हो रही है। इसके बाद ही आशंका होने पर नमूने लिए गए है।
दूसरी जगह बड़ी कार्रवाई
दूसरे स्थान दीनदयाल नगर में महादेव ट्रेडर्स दुकान पर बड़ी कार्रवाई की गई। यहां पर विभाग ने करीब 59700 रुपए कीमत की लाल मिर्च पावडर जो करीब 398 किलो है, जब्त की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभाग ने यह कार्रवाई मिलावट की पक्की सूचना के आधार पर की है। यहां पर जब विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामग्री बिक्री करने के दौरान लाइसेंस मांगा तो दुकानदार उसको नहीं दिखा पाया। इसके बाद जानकारी निकाली तो सामने आया कि दुकानदार बगैर लाइसेंस ही दुकान चला रहा है। इसके बाद दुकान को लाइसेंस बनने तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है।
दूसरे स्थान दीनदयाल नगर में महादेव ट्रेडर्स दुकान पर बड़ी कार्रवाई की गई। यहां पर विभाग ने करीब 59700 रुपए कीमत की लाल मिर्च पावडर जो करीब 398 किलो है, जब्त की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभाग ने यह कार्रवाई मिलावट की पक्की सूचना के आधार पर की है। यहां पर जब विभाग के अधिकारियों ने खाद्य सामग्री बिक्री करने के दौरान लाइसेंस मांगा तो दुकानदार उसको नहीं दिखा पाया। इसके बाद जानकारी निकाली तो सामने आया कि दुकानदार बगैर लाइसेंस ही दुकान चला रहा है। इसके बाद दुकान को लाइसेंस बनने तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है।
सतत चलेगी कार्रवाई
विभाग की कारवाई सतत चलेगी। शहर में दो स्थान पर मिर्च पावडर के नमूने लिए गए है, जिनको जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिस स्थान पर लाइसेंस नहीं मिला है, उसका प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।
विभाग की कारवाई सतत चलेगी। शहर में दो स्थान पर मिर्च पावडर के नमूने लिए गए है, जिनको जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिस स्थान पर लाइसेंस नहीं मिला है, उसका प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।
– कमलेश जमरा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी