अतिक्रमण और दुकानें फैलाना धनजी भाई का नोहरा में गणेश देवरी के पास से अंदर जाने का मार्ग है। यह मार्ग आसपास के दुकानदारों के अपनी दुकानें आगे बढ़ा लेने से इतनी संकरी हो गई कि इसमें फायर लारी का निकलना ही मुश्किल हो गया। यही नहीं नौलाईपुरा में सड़क का निर्माण कार्य चलने से गली में जाने के मार्ग में ही निर्माण सामग्री होने से लारी को टर्न लेने में ही समस्या खड़ी हो गई। जैसे-तैसे काफी देर मशक्कत के बाद फायर लारी अंदर तक पहुंच पाई।
कई बार आगे-पीछे करना पड़ी लारी
गली इतनी संकरी कि फायर लारी अंदर तक पहुंचने के लिए कई बार आगे-पीछे करना पड़ी। दुकानदारों ने भी दुकानें आगे बढ़ाकर गली को काफी संकरा कर दिया। जैसे-तैसे फायर लारी अंदर पहुंची और आग बुझाई। तब जाकर रहवासियों ने राहत की सांस ली। इसके पहले तक रहवासी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। गौरतलब है कि धनजी भाई का नोहरा में इस गली के अलावा कोई अन्य बड़ा रास्ता नहीं है जिससे कोई बड़ा वाहन अंदर प्रवेश कर पाए। यह रास्ता भी काफी संकरा होने से समस्या खड़ी हो गई है।
गली इतनी संकरी कि फायर लारी अंदर तक पहुंचने के लिए कई बार आगे-पीछे करना पड़ी। दुकानदारों ने भी दुकानें आगे बढ़ाकर गली को काफी संकरा कर दिया। जैसे-तैसे फायर लारी अंदर पहुंची और आग बुझाई। तब जाकर रहवासियों ने राहत की सांस ली। इसके पहले तक रहवासी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। गौरतलब है कि धनजी भाई का नोहरा में इस गली के अलावा कोई अन्य बड़ा रास्ता नहीं है जिससे कोई बड़ा वाहन अंदर प्रवेश कर पाए। यह रास्ता भी काफी संकरा होने से समस्या खड़ी हो गई है।