VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अलर्ट जारी किया है। इसमे इस बात का उल्लेख है कि अप्रैल माह के विद्यु़त देयक बिल जारी कर दिए गए है। इनका लॉक डाउन के चलते घर घर वितरण करना संभव नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा एक अप्रैल से बिजली कंपनी ने नगद भुगतान लेने पर रोक लगा दी है। इसलिए अब कंपनी ने अपील की है कि विभिन्न सोशल के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन इस तरह किया जा सकता है भुगतान पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार पेटीएम, नेट बैंकिंग, फोन पे, एमपी ऑनलाइन के अलावा कंपनी की अधिकृत वेबलिंक www.mpwz.co.in पर जाकर भुगमान किया जा सकता है। बड़ी बात यह है कि अप्रैल माह से कंपनी ने आईवीआरएस नंबर को इस माह से बदल दिया है। आईवीआरएस नंबर विद्युत कंपनी द्वारा जारी किए जाने पूर्व के बिलों पर लिखा रहता है। इस बार इनके नंबर में परिवर्तन हो गया है। पूर्व के नंबर को ऑनलाइन पैमेंट करने पर डालने के दौरान स्वत: अर्थात अपने आप नए आईवीआरएस नंबर आ जाएंगे। इन सही नंबर को डालने पर भुगतान हो पाएगा।
रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम यह अलर्ट भी किया जारी इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इसके अलावा एकअलर्ट और जारी किया है। इसमे आमजन से घर में रहने, सुरक्षित रहने, स्वस्थ रहने व सावधानी रखते हुए अपने हाथ को बार बार साबुन से धोने व आपस में सुरक्षित दूरी बनाने के साथ सैनिटाईजर का उपयोग करने की बात की गई है। इसके अलावा जरूरी कार्य होने पर ही घर से मुंह पर मास्क लगाकर निकलने को कहा गया है।