रतलाम

इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान धमाका, 11 साल की बच्ची की मौत, दो घायल

Electric Scooter Explosion : इलेक्ट्रिक स्कूटी की चॉर्जिंग के दौरान अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे में 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए है। हादसे के चलते इलाके में सनसनी फैल गई।

रतलामJan 05, 2025 / 02:39 pm

Faiz

Electric Scooter Explosion : मध्य प्रदेश के रतलाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की चार्जिंग के दौरान अचानक धमाका हो गया। विस्फोट के चलते स्कूटी समेत घर के कमरे में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में आग की चपेट में आई एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही दो अन्य सदस्य घायल हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये भीषण हादसा रविवार सुबह करीब 3 बजे हुआ है।
दरअसल, घटना शहर के लक्ष्मणपुरा इलाके की पीएंडटी कॉलोनी में रहने वाली भगवती मौर्य के घर पर घटी है। यहां चॉर्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। धमाका इतनी जोर का था कि आसपास के लोग भी नींद से जागकर भगवती के घर पहुंच गए। घटना स्थल पर पार्षद कविता महावर ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक स्कूटी और बाइक जलकर राख हो गई थी। आग से घर का अधिकतर सामान भी जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें- धर्मस्थल को लेकर बवाल, आमने-सामने आए दो समाज, किया थाने का घेराव

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि, गुजरात के बड़ौदा शहर में रहने वाली भगवती के बेटी सोनाली अपनी बेटियों के साथ मायके आई थी। आज सुबह 5 बजे बेटी अपनी बच्चियों को लेकर बड़ौदा लौटने वाली थी। लेकिन घर से रवाना होने से कुछ देर पहले ही सोनाली की 11 वर्षीय बेटी अंतरा चौधरी बेटरी ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों में भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या भी शामिल है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ratlam / इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान धमाका, 11 साल की बच्ची की मौत, दो घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.