दरअसल, घटना शहर के लक्ष्मणपुरा इलाके की पीएंडटी कॉलोनी में रहने वाली भगवती मौर्य के घर पर घटी है। यहां चॉर्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। धमाका इतनी जोर का था कि आसपास के लोग भी नींद से जागकर भगवती के घर पहुंच गए। घटना स्थल पर पार्षद कविता महावर ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक स्कूटी और बाइक जलकर राख हो गई थी। आग से घर का अधिकतर सामान भी जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें- धर्मस्थल को लेकर बवाल, आमने-सामने आए दो समाज, किया थाने का घेराव