वायरल वीडियो रतलाम जिले के राहटी स्थित प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कैसे शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर रहा है। टीचर के हाथ में कैंची और पास में ही एक मासूम बच्ची जो बिलख-बिलख कर रो रही है। वहीं, फर्श पर कई जगह बच्ची के कटे हुए बाल भी पड़े दिख रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि जब किसी शख्स ने वीडियो बनाते हुए शराबी टीचर को रोकने और नशे की हालत में स्कूल आने का विरोध किया तो बेखौफ शिक्षक उसी शख्स को गंदी गालियां देने लगा। ये पूरा घटनाक्रम भी शख्स के मोबाइल से बन रही वीडियो में कैद हुआ।
शिक्षक की करतूत का वीडियो…
वीडियो में शराबी शिक्षक बेखौफ अंदाज में कहता है कि ,’वीडियो बनाना है तो बना लो। कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता।’ बता दें कि आरोपी शिक्षक का नाम वीर सिंह मईड़ा है। स्कूली छात्रों का कहना है कि टीचर अक्सर शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल आते हैं और पढ़ाते तो हैं नहीं, किसी न किसी बात पर छोटे छोटे बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं। यह भी पढ़ें- मंत्री जी के सामने ही पीड़ित पर भड़क गए साहब! समस्या सुनने के बजाय बोले कलेक्टर- ‘इसका घर नापो’, Video