दिग्विजय ने कहा कि ‘सांसद प्रियंका गांधी और इंडिया गठबंधन की अन्य महिला सांसदों को संसद द्वार पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसदों ने प्रवेश करने से रोका। वहीं, हमारे बुजुर्ग नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं को भी रोका गया। इसी दौरान भाजपा का ही एक सांसद दूसरे सांसद पर गिर गया। इसमें कांग्रेस का क्या दोष? राहुल गांधी जी का क्या दोष? राहुल गांधी वहां थे भी नहीं, लेकिन उनपर एफआईआर दर्ज करा दी गई।’
जंगल में मिले सोने पर भी बोले दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने भोपाल के जंगल में खड़ी कार में बड़ी मात्रा में मिले सोने को लेकर भी कहा कि, ‘भाजपा के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों और दलालों के घर पर छापा डालो तो न जाने क्या-क्या मिलेगा।’ यह भी पढ़ें- एमपी में सनसनीखेज वारदात : पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
अडानी पर जवाब न देना पड़े, इसलिए.. दिग्विजय
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले जावरा में पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह के निधन के बाद आयोजित शोक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार को अडानी मामले पर कोई स्पष्टीकरण न देना पड़े, इसके लिए ये पूरी स्क्रिप्ट जानबूझकर गढ़ी गई है।महिला कांग्रेस कमजोर हुई, इसे मजबूत करें
दिग्विजय सिंह ने कहा ‘बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। माफी न मांगने के इतने अड़िग रवैय्ये के चलते तो अब तक उनका इस्तीफा ले लिया जाना था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की विचारधारा संविधान के खिलाफ है, इसीलिए बात को दोष न मानते हुए कार्रवाई नहीं की गई है।’ यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा : आलू छीलने की मशीन में फंसी महिला कर्मचारी की मौत