जिला पाली के सादड़ी गांव निवासी मदनलाल पिता पुखराज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी अमित सिंह को अपने साथ ठगी की शिकायत दी है। उसने बताया कि उसके साथ उसकी पत्नी सोनी बाई, रिश्तेदार केवलसंद पिता प्रेमाराम और उसकी पत्नी मीरा देवी और अर्जुन तथा सन्दुमल सभी की मुलाकात बस में एक सफर के दौरान महेंद्र गौड नाम के व्यक्ति से चार माह पहले हुई थी। उसने बताया था कि उसके गुरूजी रतलाम खाराखेड़ी में रहते है, जिनका नाम लोंगनाथ बाबा है और दूसरे गुरू राजेश गुरू है। उसने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति पहले बहुत खराब थी। लेकिन गुरू की शरण में जाने के बाद आज सबकुछ अच्छा है। उससे फोन पर बातचीत हुई और उसके कहने पर रतलाम जावरा रोड स्थत शीतला माताजी के मंदिर कहे अनुसार पहुंचे। एक पूजा के करीब डेढ लाख रुपए दिए। उसके बाद उन्होंने पूजा करी और एक विमल का खाली थेला लेकर आए थे। उसमे में नोट ही नोट गिरने लगे और कहां कि बाजार में जाकर नोट चलालों। उसके बाद इन्होंने १५.५० लाख रुपए लक्ष्मी जी की चौकी चढ़वाने के नाम पर मंगवाए। ये सारा पैरसा धर्म में लगेगा, उनके ११०० चले है, ब्राहमण भोज करवाना होगा एवं मंदिर गौशाला में दान होगा। दस दिन बाद शीतला माता मंदिर जावरा रोड पहुंचकर लाल कपड़े में दिए। उन्होंने कहा कि आपका ५१ करोड का काम हो जाएगा। कुछ दिनों बाद फोन कर कहा कि कुछ शक्तियों की अड़चन आ रही है। उन्हें चढ़ावें से प्रसन्न करना होगा, फिर १० लाख रुपए मंगवाए। जो कि रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर दिए। वहीं पर लोंगनाथ एवं राजेश गुरू ने बोला कि रात को लक्ष्मीजी का आदेश हुा है कि दस लाख और मंगवाकर नागदेवता के उज्जैन स्थित मंदिर में चढ़ा कर आ जाओ। इनका सम्पूर्ण कार्य ५१ करोड का मैं करवा दूंगा। उसके बाद १० लाख रुपए की और व्यवस्था कर दिए। जावरा फाटक रोड पर शीतला माता मंदिर पहुंचकर सौंपे। बाबा ने एक अटेची उसे दी, जिसमें ताला लगा था। जिसे घर जाकर अखंड ज्याति जलानी और पूजा करनी है, जिसके बाद अगले १५ दिन बाद अटैची में रकम आ जाएगी। तब से आज तक न तो ये रुपए आये और बाबा व उसके साथी सभी के फोन बंद हैं। पता चला कि वह पहले भी कई लोगों को ***** बना चुके है।
पत्रिका से बातचीत के दौरान पीडि़त ग्रामीण मदनलाल ने बताया कि वह उनकी बातों में इस कदर आया कि उसने और उसके साथी केवलसंद ने गांव की जमीन गिरवी रख दी और पत्नी के गहने भी बेचकर उन्हें ३६ लाख ५० हजार की मोटी रकम सौंपी। आज वह इन ठगों के कारण सड़क पर आ गए हैं।
पीडि़त ग्रामीण के अनपढ़ का फायदा उठाकर उसे लालच देकर ठगी बाबाओ ने ***** बनाकर लाखों की ठगी की है। लेकिन इतना अखबारों में छपने के बाद भी लोग इनके जाल में फंसते है। मामले की जांच कर रहें हैं। क्षेत्राधिकार जीआरपी का आ रहा है। मामले की जांच कर जीरो पर कायमी कर जीआरपी को स्थानांतरित कर दी जाएगी।