script#Ratlam एक-एक लाख की किस्त लेकर डकार गए, अब होगी वसूली | Departed after taking installment of Rs 1 lakh, now recovery will be | Patrika News
रतलाम

#Ratlam एक-एक लाख की किस्त लेकर डकार गए, अब होगी वसूली

शासन से पहली किस्त एक लाख रुपए लेने के बाद भी नहीं बनाए मकान, किसी ने दुकान निकाल ली तो कोई नदारद हो गया

रतलामJan 06, 2024 / 12:06 pm

Kamal Singh

#Ratlam एक-एक लाख की किस्त लेकर डकार गए, अब होगी वसूली

#Ratlam एक-एक लाख की किस्त लेकर डकार गए, अब होगी वसूली

रतलाम. स्वयं के भूखंड या जमीन के पट्टे पर मकान निर्माण के लिए शासन की तरफ से मिलने वाली सहायता तो लोगों ने ले ली लेकिन हालत यह है कि कई लोगों ने निर्माण के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाई। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने पहली किस्त ले ली, लेकिन अब वे मिल ही नहीं रहे हैं। नगर निगम ने कई बार प्रयास किए फिर भी कोई जानकारी सामने नहीं आने पर ऐसे 100 से ज्यादा हितग्राहियों से नगर निगम ने वसूली की तैयारी की है। प्रत्येक हितग्राही से एक-एक लाख की वसूली होना है।

एक दर्जन से ज्यादा गायब हो गए
बीएलसी घटक में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पहली किस्त एक लाख रुपए लेने के बाद कई परिवार मौके पर ही नहीं है। निगम अधिकारियों के अनुसार ऐसे हितग्राहियों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है।

यह है योजना
बीएलसी घटक योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति के पास खुद का भूखंड या पट्टे की जमीन है तो उसे स्वयं का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में उसके खाते में दी जाती है।

केंद्र व राज्य का अनुदान
बीएलसी घटक में मकान बनाने वालों को केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से अनुदान मिलता है। डेढ़ लाख रुपए केंद्र और एक लाख राज्य सरकार देती है। एक-एक लाख और 50 हजार की तीसरी किस्त प्रदान की जाती है।

वसूली के ये भी कारण
– किस्त की राशि लेने के बाद न तो कोई निर्माण किया और न ही कोई सूचना ही निगम को दी।
– मकान निर्माण के लिए राशि लेने वाले कई हितग्राहियों ने मकान की बजाय दुकानें बना ली।
– कुछ हितग्राहियों ने दिखावे के लिए फाउंडेशन तक निर्माण किया और बाद में काम बंद कर दिया।

फैक्ट फाइल


योजना – बीएलसी घटक
योजना की शुरुआत – 2017 से
हितग्राहियों की संख्या – 3577
मकान पूर्ण करने वाले – 2223
जिनसे वसूली होगी – 102

आरआरसी जारी करवाएंगे
ऐसे कई हितग्राही है जिन्होंने राशि ले ली, लेकिन निर्माण नहीं किया है। कुछ के राशि से दुकानें बनाने की जानकारी मिली है। सभी को नोटिस दिए हैं। योजना के अनुसार काम नहीं होने पर वसूली के लिए आरआरसी जारी करवाएंगे।
सुरेशचंद्र व्यास, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम, रतलाम

Hindi News / Ratlam / #Ratlam एक-एक लाख की किस्त लेकर डकार गए, अब होगी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो