मलेरिया विभाग के अनुसार नौलाईपुरा निवासी व्यापारी करीह २५ दिन पहले पूणे घुमने के लिए गए थे। ये अकेले गए या परिवार के साथ यह जानकारी विभाग को उपलब्ध नहीं कराई गई। करीब सात दिन पहले वह रतलाम लौटे तो रास्ते में ही उन्हें बुखार की शिकायत हो गई थी। रतलाम आने के बाद शहर के ही एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाया और भर्ती कर लिए गए। सात दिन तक भर्ती रहने के बाद अब उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है। इस दौरान डेंगू की जांच के लिए भेजे गए नमूनो में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को क्षेत्र में एंटीलार्वा टीम को भेजकर सर्वे करवाया। करीब १०० घरों में पहले ही दिन सर्वे किया गया।
टंकियों से पानी खाली करवाया
छतों पर बरसात का पानी जमा होने से कुछ टूटी टंकियों और अन्य जगह भरे पानी को खाली करवाया गया जिसमें डेंगू के मच्छर पनपने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। कुछ मकानों की छतों पर पानी की टंकियां खुली होने से उन्हें ढंकवाया भी गया। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया टीम ने लोगों के रक्त के सेंंपल भी लिए हैं लेकिन ज्यादातर को बुखार नहीं है। सभी की जांच की जा रही है और उनका प्लेटलेट्स भी चेक किया जा सकता है। जिस व्यक्ति डेंगू होने की पुष्टि हुई है वह अभी पूरी तरह स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
छतों पर बरसात का पानी जमा होने से कुछ टूटी टंकियों और अन्य जगह भरे पानी को खाली करवाया गया जिसमें डेंगू के मच्छर पनपने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। कुछ मकानों की छतों पर पानी की टंकियां खुली होने से उन्हें ढंकवाया भी गया। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया टीम ने लोगों के रक्त के सेंंपल भी लिए हैं लेकिन ज्यादातर को बुखार नहीं है। सभी की जांच की जा रही है और उनका प्लेटलेट्स भी चेक किया जा सकता है। जिस व्यक्ति डेंगू होने की पुष्टि हुई है वह अभी पूरी तरह स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।