रतलाम

एमपी में रेलवे ट्रेक बहा, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ यातायात, आसपास के स्टेशनों पर रोकी ट्रेनें

Delhi Mumbai route closed in Ratlam लगातार और तेज बरसात के कारण रेलवे ट्रेक बह गया जिससे दिल्ली-मुंबई रेल रूट बंद हो गया।

रतलामAug 25, 2024 / 02:47 pm

deepak deewan

Delhi Mumbai route closed due to track washing away in Ratlam

Delhi Mumbai route closed due to track washing away in Ratlam मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के कारण अब रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। लगातार और तेज बरसात के कारण रेलवे ट्रेक बह गया जिससे दिल्ली-मुंबई रेल रूट बंद हो गया। ट्रेक की मिट्टी गिट्टी बह जाने के बाद रेल यातायात बंद कर दिया गया, ट्रेनें रोक दी गईं। कई घंटों की कवायद के बाद यातायात चालू किया जा सका।
रेलवे ट्रेक बहने की यह घटना रतलाम के पास हुई। यहां लगातार तेज बारिश के कारण मंगल मउडी और लिमखेड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य पटरियों की नीचे की मिट्टी गिट्टी बह गई। हालांकि यहां के रेलवे कर्मचारी की सतर्कता के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। ड्यूटी कर रहे पैट्रोल मैन ने ट्रेक की हालत देखी तो तुरंत वरिष्ठ अधि​कारियों को स्थिति से अवगत करा दिया।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा हादसा, ढह गया बांध, पानी में डूब गए कई गांव
यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी
शनिवार देर रात ट्रेक की मिट्टी गिट्टी बहने की सूचना मिलते ही रेल यातायात रोक दिया गया। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के अप ट्रेक को बंद किया गया जबकि डाउन लाइन चालू रही। रात में ही रेलवे कर्मचारी जुट गए और पटरियों के नीचे मिट्टी गिट्टी बिछाकर सुबह सुबह अप ट्रेक को चालू करवा दिया गया। ट्रेक बंद होने की वजह से करीब 15 ट्रेनों को आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोका गया था।
यह भी पढ़ें : पुलिस पर पत्थर फेंकनेवाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर भी ढहेंगे! शिवराज-दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की खुली पोल, मचा हंगामा, औवेसी-सद्दाम हुसैन हैं आइडियल, पीएम के खिलाफ डाली पोस्ट
पिछले साल भी रतलाम रेल मंडल में ऐसा हादसा हुआ था। सितंबर 2023 में जोरदार बारिश के बाद अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच ट्रेक बह गया था। रेल पटरियों के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण रूट डेढ दिनों तक बंद रहा था। इससे 85 ट्रेनें प्रभावित हुई, डेढ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया तो ढाई दर्जन को डायवर्टेड मार्ग से चलाया गया।

Hindi News / Ratlam / एमपी में रेलवे ट्रेक बहा, दिल्ली-मुंबई रूट पर बंद हुआ यातायात, आसपास के स्टेशनों पर रोकी ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.