
Dhar Dam Latest News Ratlam
नामली पेयजल व्यवस्था के लिए रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भिमावत ने मलेनी नदी पर बने डेम का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर परिषद इंजीनियर राहुल चौहान एवं राजेंद्रकुमार पतोड़ ने डेम निर्माण एवं निर्माण एजेंसी के संबंध में जानकारी दी। एसडीएम को बताया कि उक्त निर्माण अमन कंस्ट्रक्शन ने पिछली परिषद् में किया गया था। संबंधित निर्माण क्षतिग्रस्त देखकर निर्माण एजेंसी को एसडीएम कार्यालय तलब किया।
निरीक्षण किया
रतलाम ग्रामीण एसडीएम ने मलेनी नदी पर बने डेम का किया आकस्मिक निरीक्षण कर डेम क्षतिग्रस्त देख, निर्माण एजेंसी को तलब किया है। ज्ञात रहे कि आगामी समय में नगर को अमृत 2 योजना अंतर्गत पेयजल की नवीन कार्य योजना नगर में लंबित है। उसी के अंतर्गत एसडीएम ने नगर में औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येंद्र परिहार, पार्षद तूफानसिंह सोनगरा, पार्षद प्रतिनिधि रवि गेहलोत, विष्णु गुजरिया, नामली कस्बा पटवारी जितेंद्र अवस्थी आदि उपस्थित थे।
क्या कहते शिकायतकर्ता
नामली के पार्षद तुफानसिंह सोनगरा ने बताया कि डेम जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत की गई थी। मौके पर एसडीएम ने पहुंचकर स्थिति को देखा तो निर्माणकर्ता कम्पनी को तलब किया है। धार जैसे हालात पैदा न हो इसलिए शिकायत की गई थी। डेम काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। अभी तो पानी ठहरा हुआ है, लेकिन आगामी बारिश में परेशानी खड़ी हो सकती है। दीवारों के सरिये तक बाहर निकल आए है।
Published on:
26 Nov 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
