यह था घटनाक्रम
एसपी कुमार ने बताया 26 दिसंबर को खानपुरा जांबू थाना सरवन निवासी सोहनलाल पिता रामलाल निनामा (25) ने सैलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 दिसंबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से दलोट प्रतापगढ़ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर जा रहा था। ग्राम कोटड़ा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो बाइक के साथ रास्ते में खड़े थे। इनेहंने मेरी बाइक को बीच रास्ते में रोक लिया। हथियार से उसके साथ मारपीट करने बाइक छीनकर भाग गए।
टीम गठित
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार ने सैलाना एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया। साथ ही सरवन थाना प्रभारी रणजीत सिंगार व टीम से सामंजस्य करके पतारसी में लगाया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग किए गए हथियार और बाइक बरामद कर लिए।
गिरफ्तार आरोपी