VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते पश्चिम रेलवे को हुई पार्सल ट्रेन से 13 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 00949 ओखा – गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 4, 9, 14, 19, 24 और 29 जून को ओखा से 7.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम को ५ बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नं 00950 गुवाहाटी – ओखा पार्सल विशेष ट्रेन 7, 12, 17, 22, 27 जून और 2 जुलाई, को गुवाहाटी से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन देर रात 1.10 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार, न्यू बोंगाईगांव और चांगसारी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका रतलाम में निसर्ग तूफान का अलर्ट देवास – जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 00931 देवास – जम्मू तवी पार्सल विशेष ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार देवास से 3 जून को रात 8 बजे रवाना हुई और 5 जून, को रात 2 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 00932 जम्मू तवी – देवास पार्सल विशेष ट्रेन 5 जून को रात 8 बजे जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 1.30 बजे देवास पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, सवाई माधोपुर, जयपुर, नई दिल्ली और चंडीगढ़ में रुकेगी।