रतलाम

VIDEO COVID 19 में कमजोर वर्ग की मदद को वॉर्ड की विकास समिति आई आगे

कोरोना वायरस के दौरान लगे हुए लॉकडाउन में कई परिवार इस तरह के भी है जो प्रतिदिन कमाकर अपने लिए भोजन की व्यवस्था करते है। इस प्रकार के शहरवासियों के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मदद को आगे आई है। इनमे से ही एक है वॉर्ड नंबर आठ में बनी हुई विकास समिति।

रतलामMay 07, 2020 / 10:41 am

Ashish Pathak

VIDEO COVID 19 में कमजोर वर्ग की मदद को वॉर्ड की विकास समिति आई आगे

रतलाम. COVID 19 कोरोना वायरस के दौरान लगे हुए लॉकडाउन में कई परिवार इस तरह के भी है जो प्रतिदिन कमाकर अपने लिए भोजन की व्यवस्था करते है। इस प्रकार के शहरवासियों के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मदद को आगे आई है। इनमे से ही एक है वॉर्ड नंबर आठ में बनी हुई विकास समिति। यहां समिति के सदस्य अपने निजी धन से क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लिए प्रतिदिन सुबह व शाम को 700 – 700 पैकेट भोजन बनाकर वितरण कर रहे है। वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नियम अनुसार किया जा रहा है।
अवैध शराब बिक्री मामला : टीआई पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tqxcw?autoplay=1?feature=oembed
वॉर्ड विकास समिति की सदस्य व पूर्व पार्षद सीमा टांक ने बताया कि देश इस समय बड़े संकटकाल से गुजर रहा है। इस महासंकट के समय हर कोई अपने – अपने स्तर पर एक दूसरे की मदद कर रहा है। हमारे क्षेत्र में भी एक पखवाडे़ से समाज के कमजोर वर्ग के लिए प्रतिदिन करीब 700 से कुछ अधिक पैकेट भोजन का निर्माण दोनों समय हो रहा है। इनके वितरण कार्य में सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है। इसके लिए न सिर्फ मोहल्ले के लोग, बल्कि बाहर के लोग भी आकर आर्थिक मदद से लेकर भोजन निर्माण सामग्री के लिए मदद कर रहे है। भोजन निर्माण का कार्य समिति सदस्य ही करते है।
VIDEO रतलाम में फिर मिले 4 पॉजिटिव मरीज, इधर हो रही शादी

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tqxdb?autoplay=1?feature=oembed
पहले भी किए है कई कार्य

यह पहला अवसर नहीं है जब वॉर्ड विकास समिति सेवा के कार्य में आगे आई हो, इसके पूर्व कई प्रकार के सेवा के कार्य समिति के सदस्यों ने किए है। कुछ दिन पूर्व जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, तब समिति के सदस्यों ने मोदी कीट बनाकर घर घर वितरीत इसी क्षेत्र में की थी। इतना ही नहीं, इसके पूर्व शहर के साथ मिलकर कुछ वर्षो पूर्व शहर में हनुमान ताल का रखरखाव का कार्य किया गया था। क्षेत्र के रहवासियों के अनुसार उनके क्षेत्र की पूर्व पार्षद सीमा टांक जब जब समस्या आई तब तब हर बार संकटमोचक बनकर उनके साथ खड़ी रही है। इधर टांक के अनुसार समिति में पुष्कर व्यास, महेश रावल, मुकेश डाबी, भगवती मालवीय, संजय पांचाल, रामलाल राणा, किशनसिंह तंवर, मदनलाल सौलंकी, मंगलसिंह पंवार, नितिन सौलंकी आदि लगे हुए है।
लॉकडाउन – 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी

रेलवे ने दो माह में दे दिए 21 करोड़ रुपए

VIDEO महिला ने किया नगर निगम आयुक्त को फोन, फिर दौड़ गया पूरा अमला
रतलाम में दो महिलाओं ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

लॉकडाउन – 3.0 VIDEO : पुलिस ने भंडारे में लगे वाहन जब्त किए, जमकर विरोध, समझाइश के बाद माने लोग

Hindi News / Ratlam / VIDEO COVID 19 में कमजोर वर्ग की मदद को वॉर्ड की विकास समिति आई आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.