अवैध शराब बिक्री मामला : टीआई पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित वॉर्ड विकास समिति की सदस्य व पूर्व पार्षद सीमा टांक ने बताया कि देश इस समय बड़े संकटकाल से गुजर रहा है। इस महासंकट के समय हर कोई अपने – अपने स्तर पर एक दूसरे की मदद कर रहा है। हमारे क्षेत्र में भी एक पखवाडे़ से समाज के कमजोर वर्ग के लिए प्रतिदिन करीब 700 से कुछ अधिक पैकेट भोजन का निर्माण दोनों समय हो रहा है। इनके वितरण कार्य में सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है। इसके लिए न सिर्फ मोहल्ले के लोग, बल्कि बाहर के लोग भी आकर आर्थिक मदद से लेकर भोजन निर्माण सामग्री के लिए मदद कर रहे है। भोजन निर्माण का कार्य समिति सदस्य ही करते है।
VIDEO रतलाम में फिर मिले 4 पॉजिटिव मरीज, इधर हो रही शादी पहले भी किए है कई कार्य यह पहला अवसर नहीं है जब वॉर्ड विकास समिति सेवा के कार्य में आगे आई हो, इसके पूर्व कई प्रकार के सेवा के कार्य समिति के सदस्यों ने किए है। कुछ दिन पूर्व जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, तब समिति के सदस्यों ने मोदी कीट बनाकर घर घर वितरीत इसी क्षेत्र में की थी। इतना ही नहीं, इसके पूर्व शहर के साथ मिलकर कुछ वर्षो पूर्व शहर में हनुमान ताल का रखरखाव का कार्य किया गया था। क्षेत्र के रहवासियों के अनुसार उनके क्षेत्र की पूर्व पार्षद सीमा टांक जब जब समस्या आई तब तब हर बार संकटमोचक बनकर उनके साथ खड़ी रही है। इधर टांक के अनुसार समिति में पुष्कर व्यास, महेश रावल, मुकेश डाबी, भगवती मालवीय, संजय पांचाल, रामलाल राणा, किशनसिंह तंवर, मदनलाल सौलंकी, मंगलसिंह पंवार, नितिन सौलंकी आदि लगे हुए है।