रतलाम

12 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ाए दंपति, घर पर ऐसे छापते थे नोट

नकली नोटों के साथ गुजरात पुलिस की गिरफ्त में आए दंपति ने घर में बना रखा था नकली नोट छापने का ‘कारखाना’…

रतलामMar 19, 2021 / 04:38 pm

Shailendra Sharma

रतलाम. रतलाम जिले में नकली नोटों के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक घर में नकली नोटों की छापने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। घर से पुलिस को 33 हजार रुपए के नकली नोट, बड़ी मात्रा में नकली नोट बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री व लाखों-रुपए के सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। नकली नोटों को छापने का काम घर में रहने वाले दंपति करते थे जिन्हें गुजरात में 12 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x801zbc

12 लाख के नकली नोटों के साथ रतलाम के दंपति गुजरात में पकड़ाए
मामला गुजरात में 12 लाख के नकली नोट के साथ पुलिस गिरफ्त में आए रतलाम निवासी दम्पत्ति से जुड़ा है। गुजरात में रतलाम के कसारा बाजार निवासी राहुल कसेरा और पत्नी मेघा कसेरा ने नकली नोटो से 60-70 हजार की खरीदारी की थी जिसमे मोबाइल फोन के अलावा, कपड़े जूते व अन्य सामान भी था। कुछ लोगों ने जब नोट चेक किये तो नोटो के नकली होने की जानकारी लगी जिसकी सूचना व्यापारियों ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने इन नकली नोटों से गुजरात में खरीदारी करने वाले राहुल और मेघा को धरदबोचा, और पूछताछ कर इनके सामान की तलाशी ली तो पुलिस को इनके पास से 12 लाख के नकली नोट मिले ।

ये भी पढ़ें- फटी जींस पर अब एमपी के कृषि मंत्री का बयान

 

नकली नोटों की फैक्ट्री का पर्दाफाश
गुजरात में 12 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ दंपति की खबर जब रतलाम एसपी को लगी तो उन्होंने एक्शन लेते हुए कसारा बाजार क्षेत्र स्थित राहुल कसेरा के घर पर छापेमारी के लिए पुलिस को भेजा। पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात आरोपी राहुल कसेरा के घर दबिश दी तो वहां एक कमरे में नकली नोटों को छापने का कारोबार किए जाने का खुलासा हुआ। घर की दूसरी मंजिल पर जहां की राहुल व मेघा रहते थे वहां एक कमरे में नकली नोट छापे जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां से दो हजार रूपये के कुल 14 नोट व पांच सौ रूपये के 10 नोट जिन पर एक जैसे सीरियल नंबर थे उन्हें जब्त किया है। इसके साथ ही लेपटॉप,कलर प्रिंटर, पेनड्राइव, 15 कलर काट्रेज, दो ब्लेक काट्रेज, प्रिन्टर के कलर की चार बोतल,एल्युमिनियम को लेवल करने का यंत्र, वाटर मार्क लगाने का स्टेम पेड, नंबर छापने वाली सील एक, रबर के चार स्टाम, कोरे कागज का एक फुल पेकेट,नोट गिनने की मशीन और सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं।

देखें वीडियो-

Hindi News / Ratlam / 12 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ाए दंपति, घर पर ऐसे छापते थे नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.