रतलाम

कोरोना वायरस : नरेंद्र मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, चुनाव पर रोक

देशभर में रेलवे अंशधारियों की जेसी बैंक के चुनाव स्थगित

रतलामMar 18, 2020 / 05:45 pm

Yggyadutt Parale

कोरोना वायरस : नरेंद्र मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, चुनाव पर रोक

रतलाम। कोरोना वायरस के चलते सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए रेलवे में होने वाले जेसी बैंक के चुनाव को स्थगित कर दिया है। आदेश के जारी होने के बाद जेसी बैंक के चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार-जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। जी हां, कोरोना वायरस के फैसला दुष्प्रभाव के बीच रेल कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा का ध्येय लेकर जारी किया गया ये आदेश प्रत्याशियों के लिए बुरी खबर लाया है। दोपहर में जनसंपर्क पर निकले प्रत्याशियों ने जैसे ही आदेश देखा उनके होश उड़ गए। सुबह से रात तक रेलकर्मियों और अंशधारियों से वोट के लिए अपील करने वाले प्रत्याशियों के कदम जहां के तहां थम गए। गौरतलब है कि इस मामले में पत्रिका ने भी ट्वीट करते हुए चुनाव स्थगित करने की मांग उठाई थी। पश्चिम रेलवे के रतलाम, भावनगर, मुम्बई सेंट्रल, बड़ोदरा, अहमदाबाद के अलावा पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा व उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर में जेसी बैंक के चुनाव होना थे। 26 मार्च को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशी दिन रात एक किए हुए थे। रतलाम की बात करें करें तो 9 पुरुष व 5 महिला प्रत्याशी मैदान में थे। जिनका रतलाम से चंदेरिया और रतलाम से गोधरा तक प्रचार चल रहा था।
रतलाम मंडल में 10 हजार 600 से अधिक मतदाता
जेसी बैंक चुनाव की बात करें तो रतलाम मंडल में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, इंजीनियर एसोसिएशन, एससीएसटी एसोसिएशन, ट्रैकमैन एसोसिएशन के अलावा पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे। प्रत्याशी करीब 10 हजार 600 से अधिक मतदाताओं से अपने समर्थन में मतदान के लिए हर दिन जनसंपर्क कर रहे थे।
जनसंपर्क पर रोक
कोरोना वायरस के असर के चलते बुधवार को जारी आदेश के बाद चुनाव स्थगित हो गए है। इसके बाद मंडल में एक अन्य आदेश जारी किया गया, जिसमें प्रत्याशियों से जनसंपर्क भी तुरंत बंद करने की बात कही गई है। वेस्टर्न रेलवे एत्प्लाइज यूनियन के प्रत्याशी रंजीता वैष्णव व सुनील कुमार चतुर्वेदी, एससीएसटी एसोसिएशन के प्रत्याशी खुश्बू ननावरे व मुकेश कुमार, इंजीनियर्स एसोसिएशन के एकमात्र प्रत्याशी सुरेदं्रङ्क्षसह राव, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ प्रत्याशी नीलमकौर व वाजिद खान, पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के प्रत्याशी इंदू सिंहा व विमल कुमार बुधवार को भी जनसंपर्क करने निकले थे। लेकिन आदेश के बाद सभी के कदम थम गए है।

Hindi News / Ratlam / कोरोना वायरस : नरेंद्र मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, चुनाव पर रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.