रतलाम

VIDEO कोरोना वायरस : 31 मार्च तक लॉकडाउन, 15 अप्रैल तक निरस्त हो सकती ट्रेन

कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद मध्यप्रदेश के कई शहरों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसको आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर कोरोना वायरस का असर रहा तो जनहित में कलेक्टर इसको पहले 27 मार्च व इसके बाद 31 मार्च तक बढ़ा सकेंगे। इतना ही नहीं फिलहाल जो ट्रेन 31 मार्च तक निरस्त देशभर में की गई है, उसको 15 अप्रैल तक बढाने के आदेश जारी किए जा सकते है।

रतलामMar 23, 2020 / 11:52 am

Ashish Pathak

Corona Virus: Lockdown till 31 March, Train can be canceled 15 April

रतलाम। कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद मध्यप्रदेश के कई शहरों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसको आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर कोरोना वायरस का असर रहा तो जनहित में कलेक्टर इसको पहले 27 मार्च व इसके बाद 31 मार्च तक बढ़ा सकेंगे। इतना ही नहीं फिलहाल जो ट्रेन 31 मार्च तक निरस्त देशभर में की गई है, उसको 15 अप्रैल तक बढाने के आदेश जारी किए जा सकते है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रतलाम में रविवार को पूरा बंद रहा था। सोमवार को हालात सुबह से सामान्य है।

VIDEO रतलाम में 25 मार्च तक रहेगा जनता CURFEW, कलेक्टर का आदेश, दूध व सब्जी मिलेगी

सोमवार सुबह बाजार सामान्य दिनों की तरह सुबह 10 बजे तक खुले रहे। इस दौरान सब्जी, दूध आदि की खरीदी की गई। सामान्य रुप से 40 रुपए प्रतिकिलो मिलने वाला टमाटर के दाम बढ़कर 80 रुपए प्रतिकिलों हो गए है। इसी प्रकार हरी मिर्च, धलिया, नींबू, कद्दू, भिंडी, लोकी सहित जरूरी सब्जियों के दाम सोमवार को बढे़ हुए रहे। बाजार सुबह 8 बजे जैसे ही खुला सब्जी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनके अलावा किराना दुकान पर भी भारी भीड़ नजर आई।
रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला 31 मार्च तक रहेगी सभी यात्री ट्रेनें बंद

फ्लैग मार्च किया

रविवार की तरह सोमवार को शहर में कलेक्टर IAS रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक IPS गौश्रव तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया है। दोनों अधिकारियों के अलावा शहर में विभिन्न चौराहे पर तैनात पुलिस बल आमजन को घर में जाने व जरूरी होने पर ही बाहर निकलने को कह रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी हुई है। इनके अलावा नगर निगम ने लगातार दूसरे दिन सेनेटाइजर का छिडकाव किया है।
Janta Curfew : रतलाम पूरी तरह से बंद सफल

बढ़ सकता है लॉकडाउन

इधर प्रशासनीक सूत्रों के अनुसार आगामी २५ मार्च तक जो लॉकडाउन किया गया है, उसको 31 मार्च तक बढ़ाया जा सकता है। इस मामले में अधिकार कलेक्टर को है। इसके अलावा रेलवे में जो यात्री ट्रेन को 31 मार्च तक बंद किया है, उसको भी कारोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आगे तक बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किया जा सकता है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अधिकृत निर्णय 30 मार्च तक ले लिया जाएगा।
कोरोना वायरस : रेलवे ने 15 अप्रैल तक बदले रिफंड के नियम

VIDEO ट्रेन में सफर के दौरान शिवानी को हुए पीरियड, चलाया अभियान, बदल गई जिंदगी, मिला इंटरनेशनल पुरस्कार

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा
एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ

चैत्र नवरात्रि 2020 भविष्यवाणी : आनंद संवत्सर के चलते अनाज होगा सस्ता

Hindi News / Ratlam / VIDEO कोरोना वायरस : 31 मार्च तक लॉकडाउन, 15 अप्रैल तक निरस्त हो सकती ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.