लॉकडाउन – 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार मंगलवार देर रात करीब 11 बजे जावरा के एक युवक की मौत हो गई। इस युवक को कुछ दिन पूर्व ही क्वारेंटाइन किया गया था। युवक की मौत के बाद अब पूरे परिवार को क्वारेंटाइन किया गया है। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार को आईसोलेट किया गया है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उसके परिवार के 14 सेम्पलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की पूरी उम्मीद व्यक्त की जा रही है। इधर किराना व्यापारी की पत्नी और भाई के सेम्पल भी जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किराना व्यापारी मंगलवार को अपने घर पहुंच गया। रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उक्त व्यापारी का निमोनिया का ईलाज किया गया था।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका अन्य के सेंपल भी भेजे जावरा के बीएमओ डॉ दीपक पालडिय़ा के अनुसार पूर्व की पेङ्क्षडंग 10 सेम्पलों मे से 3 की रिपोर्ट मंगलवार को मिली है, जो कि नेगेटीव आई है, इन तीन में रियावन के मृतक की रिपोर्ट भी शामिल है, वहीं युवक की रिपोर्ट जो कि रतलाम से भेजी गई थी, वहीं भी नेगेटिव आई थी, इस बीच रात में मौत हो गई। चिकित्सकों का मानना है कि परिवार के 14 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की उम्मीद है, ऐसे में अब शहर की कुल २१ रिपोर्ट और पेंडिंग है। इन सब के बीच ही रात में युवक की मौत हो गई।