रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान शुक्रवार देर रात शहर के मोचिपुरा क्षेत्र के 52 वर्ष के पुरुष, जिनका सैम्पल 6 अप्रैल को लिया गया था व तत्समय से ही मेडिकल कॉलेज में स्थित आइसोलेशन में रखा गह है। यह COVID – 19 के मरीज पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने पर देर रात ही ऐतिहात के तौर पर उनके सभी परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज में आईसुलेट किया गया है तथा गाइडलाइन अनुसार मोचिपुरा, लंबी गली, शनि मंदिर, सुरजपोल क्षेत्र सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों को अति सुरक्षा में रखा गया है। जो मरीज कोविड 19 का मरीज मिला है उनका वर्तमान में मरीज का स्वास्थ्य स्थिर है, तथा डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते मिलता रहेगा जरूरी सामान इधर प्रशासन ने कहा है कि आमजन घर से बाहर नहीं आए। बेहद जरूरी होने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले। इसके अलावा अपने हाथों को सैनिटाईजर करते रहे। घर में चिकित्सक की जरुरत होने पर 104 व 181 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके चिकित्सक बुलाए जा सकते है। इसके अलावा पूर्व से ही सब्जी, दूध व दवा के लिए घर पहुंच सेवा जारी की हुई है। इसके अलावा तयशुदा दवा की दुकाने खुली हुई है।
रतलाम की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर का बड़ा निर्णय 6०० घरों के साढ़े तीन हजार लोगों का सर्वे लोहार रोड क्षेत्र से सहित आस-पास के कंटेंनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सर्वे ने गति पकड़ ली है। टीम ने 600 घरों में दस्तक देकर वहां के साढे़ तीन हजार लोगों का सर्वे किया और जो संदिग्ध नजर आए उनके सैंपल भी लिए। वहीं दूसरी और देर रात रतलाम से भेजे तीन संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाए। दो मृतक और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। लोहार रोड क्षेत्र में मृतक के घर सहित आस-पास सील किए गए पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर जांच करने के लिए आठ टीमों को इस काम में लगाया गया है। प्रत्येक टीम को लगभग पचास घर दिए है। इन घरों में टीम को लगातार 14 दिनों तक जाकर घर के हर एक सदस्य के स्वास्थ्य की जांच कर उसका फॉलोअप लेना है, जिससे कि कोई संक्रमित या संदिग्ध हो तो वह आसानी से पकड़ में आ सके।
कोरोना से जंग में मुस्तैद: पैर में फ्रैक्चर, फिर भी ड्यूटी पर डटे रहे कर्मवीर भ्रामक जानकारी फैलाने पर दो पत्रकारों पर FIR न्यूज पोर्टल पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने और न्यूज पोर्टल पर इसे प्रचारित करने के मामले में रतलाम के दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जिन दो पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है उनमें जनमत की आवाज न्यूज पोर्टल के हेमंत कोठारी और तेज इंडिया न्यूज पोर्टल के हिम्मत जैथवार के खिलाफ यह प्रकरण दर्ज हुआ है। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार वाट्सएप पर कोरोना वायरस के संबंध में इन लोगों ने भ्रामक जानकारी फैलाई थी। न्यूज पोर्टल जनमत की आवाज के हेमंत कोठारी ने यह न्यूज पोर्टल पर चलाकर इसे वाट्सएप के माध्यम से स्प्रैड कर दिया था। तेज इंडिया नामक न्यूज पोर्टल के हिम्मत जैथवार ने भी भ्रम फैलाने का काम किया है। किसी भी तरह के भ्रामक मैसेज फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। बावजूद इसके इन लोगों ने झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाकर इस आदेश का सीधे तौर पर उल्लंघन किया।
रतलाम को कोरोना से बचाने के लिए पीएमओ की नजर, अब तक 200 क्वारेंटाइन कंटेनमेंट एरिया में एक लाख की राशि वितरित की गई जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को शहर के कैंटोनमेंट एरिया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आरआरबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंको के बीसी द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 113 निवासियों को रुपये 1 लाख 5 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया गया। अधिकतर भुगतान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि प्राप्त करने वाले खातेदारों को किया गया। 11 अप्रैल को भी कैंटोनमेंट एरिया में यही व्यवस्था बैंको की तरफ से लागू रहेगे।