रतलाम

वैक्सिनेशन महाअभियान में के दौरान विवाद : लोगों का आरोप- ‘सिर्फ अपने करीबियों को दिया जा रहा टोकन, हमसे कहते हैं कल आओ’

वेक्सिनेशन महाअभियान में के दौरान सेंटर पर विवाद।

रतलामJun 26, 2021 / 10:21 pm

Faiz

वैक्सिनेशन महाअभियान में के दौरान विवाद : लोगों का आरोप- ‘सिर्फ अपने करीबियों को दिया जा रहा टोकन, हमसे कहते हैं कल आओ’

रतलाम/ मध्य प्रदेश में एक तरफ तो वैक्सीनेशन का महाअभियान रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। टीका केन्द्रों पर जमा लोगों की भीड़ साफ तोर पर इसकी गवाही देती भी नजर आ रही है। वहीं, सेंटरों पर ओसत से अधिक भीड़ होने के कारण विवा की स्थितियां उत्पन्न होने लगी हैं। कहीं लोग काफी देर में अपना नंबर आने से नाराज दिख रहे हैं, तो कहीं सेंटरों के जिम्मेदार अधिकारियों पर ही आरोप लगा रहे हैं। विवाद का ताजा मामला सूबे के रतलाम से सामने आया।

 

पढ़ें ये खास खबर- रविवार का लॉकडाउन खत्म : पूरी तरह खुल सकेंगे बाजार, सिर्फ जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, जानिये आदेश

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x829ia7

लंबी कतारों में लगकर वैक्सीन लगवाने आ रहे लोग

जिले के अलावा, सिर्फ रतलाम शहर में ही बारह स्थानों वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यहां टीमों को एक सेंटर पर करीब 200 से 300 डोज़ लगाना है, लेकिन लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद भी देर शाम तक अपना नंबर न आने से नाराज लोगों ने वैक्सीनेशन के कार्य में जुटी टीमों से विवाद करना शुरु कर दिया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- दुष्कर्म के मामलों से हाईकोर्ट नाराज : कहा- सांसदों की अंतरात्मा को झकझोरने के लिए और कितने निर्भया केस चाहिए?

 

वैक्सीनेशन के लिये आए लोगों को आरोप

वैक्सीनेशन के लिये सेंटरों पर पहुंचकर लंबी कतार में लगे लोगों का आरोप है कि, सेंटर पर अपने लोगों को पहले ही टोकन दे दिया जाता है और आम लोग कतार में खड़े रह जाते हैं। अपने अपने को टोकन बाटने के बाद यहां के कर्मचारियों द्वारा बोल दिया जाता है कि, ‘टोकन खत्म हो गए हैं, अब कल आना।’

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Hindi News / Ratlam / वैक्सिनेशन महाअभियान में के दौरान विवाद : लोगों का आरोप- ‘सिर्फ अपने करीबियों को दिया जा रहा टोकन, हमसे कहते हैं कल आओ’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.