शादियों में पहुंचेंगे बिन बुलाए मेहमान
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक मैरिज गार्डन में होने वाले शादी समारोह के दौरान अचानक निरीक्षण किया जाएगा और अगर शादी में शामिल लोगों में से कोई भी बिना वैक्सीनेशन वाला मिला तो पहले मैरिज गार्डन संचालक पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी और उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं शादी के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर तुरंत ही संबंधित व्यक्ति को कोरोना का टीका भी लगाया जाएगा। बता दें कि रतलाम में 70 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और बचे हुए लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रशासन लगातार काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- नशे में लड़खड़ा रहा था दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ा निकाह, बेरंग लौटी बारात
सिनेमाघरों में भी की जाएगी सर्चिंग
आदेश के मुताबिक शादी समारोह के साथ ही शहर के सिनेमाघरों में भी इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा और जो भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के मिला उसे वैक्सीन लगवाई जाएगी। बता दें कि रतलाम में 3 सिनेमाघर होने के साथ ही करीब दो दर्जन मैरिज गार्डन हैं। शादियों का सीजन आने से पहले ही मैरिज गार्डन बुक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पैसे खत्म होते ही घर लौटीं ‘भाभी जी’, 47 लाख लेकर ऑटो ड्राइवर के साथ भागी थीं
25 नवंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य
कलेक्टर ने बताया कि रतलाम शहर में आगामी 25 नवंबर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर रतलाम पूरे मध्यप्रदेश का पहला शहर होगा। शहर में 70 प्रतिशत सेकंड डोज लग चुका है। महा अभियान दिवस पर 10 नवंबर को पूरे जिले में 50 हजार टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा आगामी 25 नवंबर तक प्रत्येक दिवस 10 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास शीघ्र अति शीघ्र पूरे जिले में दोनों डोज शत-प्रतिशत पूरे करना है।
देखें वीडियो- रोड निर्माण के दौरान ग्रामीण व पुलिस के बीच विवाद