बता दे कि वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन व वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ जैसे संगठन लगातार रेलवे में निजीकरण के खिलाफ है, लेकिन ये दोनों संगठन भी जब डीआरएम कार्यालय की सफाई को ठेके पर देने की निविदा निकली तो एक शब्द विरोध में नहीं बोले। वो भी तब जब अब रेलवे ने इस सफाई को ठेके पर देकर अपने 12 कर्मचारियों को सफाई कार्य से हटा दिया है।
ठेकेदार के कर्मचारी काम करेंगे सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शाम को 4 बजकर 30 मिनट तक ठेकेदार के कर्मचारी काम करेंगे। उनकी संख्या 15 होगी। वे कार्यालय के अंदर से लेकर बाहर तक के परिसर में पूर सफाई करेंगे। इतना ही नहीं, एक बार सफाई होने के बद लगातार वे इस कार्य में लगे रहेंगे। विशेषकर वित्त विभाग के पीछे की तरफ जो बार-बार गंदगी होती है, उसको इनको साफ करने में अधिक मेहनत करना होगी। आमतोर पर शनिवार व रविवार को रेलवे में अवकाश होता है। इसके लिए इनको रेल परिसर में लगातार कार्य करना होगा।