VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन से इसके लिए जरूरी अनुबंध कर लिया है। इसका बड़ा लाभ यह होगा कि शहर के साथ साथ गांव के कक्षा 10वीं व 12वीं के बच्चों को इससे समय रहते पढऩे का लाभ मिलेगा। दो दो घंटे की दो पाली की इस क्लास का संचालन 11 मई से शुरू होगा व यह 30 जून तक चलेगा। कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए इस समय सभी कक्षाए व स्कूल बंद है। इस दौरान निजी स्कूल ने तो ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाई है, लेकिन पहली बार 11 मई से दूरदर्शन से यह लाभ सरकारी स्कूल के बच्चों को होगा।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका इस तरह चलेगी कक्षाएं शिक्षा विभाग के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक कक्षा 10वीं की कक्षा दूरदर्शन पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक व कक्षा 12वीं की कक्षा का प्रसारण दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगा। एक एक घंटे का यह प्रसारण छात्रों के लिए नि:शुल्क रहेगा। दूरदर्शन पर प्रसासित होने वाली इस क्लासरूम से जिले के हजारों बच्चों को लाभ होगा। इस कार्यक्रम के पूर्व शिक्षकों को भी इसमे प्रसारीत होने वाली शिक्षण सामग्री के बारे में पहले बताया जाएगा। जिससे बाद में अगर विद्यार्थी कु छ सवाल इस बारे में करें तो शिक्षक जवाब दे सकें। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे जिले के हजारों बच्चों को लाभ होगा।