ये भी पढें – सूखी सब्जी में निकलती है हड्डी, नाश्ते में देते हैं बासी रोटी का पोहा, छात्रों ने की शिकायत माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा(MP Board Exam 2025) अगले माह से शुरू हो रही है। इस बार भी पिछली बार की तरह ही परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को मुय उत्तर पुस्तिका में ही पूरा प्रश्न पत्र हल करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होगी।अभी तक 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के मुय पृष्ठ पर बार कोड भी लगा रहेगा, जिससे इसके हेरफेर की संभावना नहीं रहेगी। विद्यार्थी को विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कडे़ निर्देश बोर्ड की तरफ से मिले है।
ये भी पढें – बोली ‘चुप रहो, एक दम ना बोलो’ और भजन गाने लग गई…अनोखी घटना तो माना जाएगा नकल
● बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि सिलाई खुली हुई उत्तर पुस्तिका को नकल प्रकरण में दर्ज किया जाएगा। बैठक में परीक्षा संबंधी जरूरी व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।
● नकल पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार प्रश्नपत्रों के बंडलों को थाना से निकालने और वितरित करने में कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
● अगर उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या कम पेज की पाई गई तो ऐसी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, बल्कि नकल का केस दर्ज होगा।
● परीक्षा के दौरान इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी होने पर किसी भी विद्यार्थी को वितरित न की जाए।
कई स्तर पर जारी तैयारी