रतलाम

चैत्र नवरात्रि 2019 VIDEO STORY यहां देखें कालिका माता मंदिर, करें LIVE दर्शन

चैत्र नवरात्रि 2019 VIDEO STORY यहां देखें कालिका माता मंदिर, करें LIVE दर्शन

रतलामApr 06, 2019 / 10:31 am

Ashish Pathak

Chaitra Navaratri 2019 here see Kalika Mata Temple, Do Live Darshan

रतलाम। चैत्र नवरात्रि नववर्ष का मंगलमय अभिनंदन शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में रतलाम के प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर मातारानी के दरबार में जयकारों के साथ शुरू हो गया। धर्मालु सूर्यनमस्कार कर नवसंत्सर का स्वागत कर रहे है। मंदिर के राजू पुजारी ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे ब्रह्ममहुर्त में घट स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हुई। नवरात्र महोत्सव के तहत प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से मंदिर परिसर में गरबारास का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा महिलाओं की वाहन रैली सुबह 6.45 पर सिविक सेंटर शास्त्री नगर से शुरू हुई। पत्रिका लाया है आपके लिए घर बैठकर रतलाम के कालिका माता मंदिर के लाइव दर्शन की सुविधा
बता दे कालिका माता मंदिर की स्थापना रतलाम राज परिवार के समय हुई थी। करीब 400 से अधिक वर्ष पुराने इस मंदिर के करीब ही काल भैरव मंदिर, भूखी माता मंदिर, अन्नपुर्णा मंदिर, झूलेलाल भगवान का मंदिर के साथ-साथ संतोषी माता का मंदिर भी है। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि जो भक्त यहां आकर स्वयं की रक्षा करने, दुश्मन पर विजय दिलाने की बात मांगता है उसके लिए माता स्वयं अपने गण को भेजकर रक्षा करती है।
अष्टकोणिय तालाब है

भारतीय तंत्र में अष्टकोणिय तालाब का महत्व है। इस मंदिर के करीब ही झाली तालाब है। ये नाम रतलाम की महारानी झालीदेवी के नाम पर हुआ है। इस तालाब के बारे में कहा जाता है कि तंत्र आराधना के साथ-साथ विशेष पूजन के लिए ये काफी महत्वपूर्ण है। इस तालाब किनारे अक्सर संत समुदाय बैठकर माता की आराधना करते हुए नजर आते है। इसके अलावा इस तालाब के अंदर से रतलाम राजमहल में जाने के रास्ते के बारे में भी बताया जाता है।
सुबह से उमड़े भक्त
सुबह 4 बजे से मंदिर में कालिका माता के दर्शन के लिए भक्त उमड़ रहे है। मंदिर के पुजारी के अनुसार नौ दिन तक तो भक्त आते ही है, इसके अलावा पूरे वर्ष यहां पर चहल-पहल बनी रहती है। मंदिर में अन्नक्षेत्र भी चलता है। इसमे सुबह व शाम को निराश्रित व्यक्तियों को भोजन कराया जाता है।

Hindi News / Ratlam / चैत्र नवरात्रि 2019 VIDEO STORY यहां देखें कालिका माता मंदिर, करें LIVE दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.