कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि काफी बार ये देखने में आता है कि जब उपभोक्ता कोई सामान बाजार से लेता है तो उसको कपडे़ या पानी की बोतल में एक छोटी सी सफेद पुडि़या दिखाई देती है। आमतोर पर इस पुडि़या के पैकेट पर लिखा होता है कि “DO NOT EAT” । आम उपभोक्ता इस पुडि़या को अनुपयोगी मानकर फैक देता है, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं है कि ये पुडि़या बेहद काम की होती है।
पहले जाने क्या होता है इस पुडि़या में कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि असल में इस सफेद पुडि़या के पैकेट में सिलिका जेल होते है। कारोबार या प्रापर्टी से जुडे़ महत्वपूर्ण कागजात या दस्तावेज को सीलन या नमी से बचाने हेतु इस पुडि़या को सिलिका जेल के साथ सुरक्षित रख सकते हैं। लोहे या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जंग से बचाने हेतु भी आप पुडि़या में मौजुद सिलिका जेल के प्रयोग के साथ रख सकते है। ऐसे में आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा।
इस तराह बचाता है मोबाइल को कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कहा किअगर मोबाइल पानी में गिर गया है तो सबसे पहले उसको पानी से बाहर निकाले। इसके बाद उसको कपडे़ से साफ करके मोबाइल के अंदर जो बैटरी है उसको बाहर निकाले। जब बैटरी बाहर आ जाए तब उसको कपडे़ से साफ करके एक पैकेट सिलिका या पुडि़या के साथ कुछ देर के लिए रख देवे। इस तरीके से मोबाइल फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी। इसके बाद बैटरी को वापस मोबाइल में लगाकर आप आराम से अपने परिवार या दोस्तों के साथ गपशप कर सकते है।