सड़क हादस में गंभीर घायल युवक का नाम दिनेश खराड़ी बताया जा रहा है, जो सैलाना इलाके से अपने गांव बड़ौदा की तरफ जा रहा था। फोरलेन पर नामली के पंचेड़ फंटा पर उसने अपनी बाइक से जैसे ही रोड क्रॉस किया, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बाइक चालक दिनेश हवा में उछलकर करीब 60 फीट दूर जा गिरा। जहां ये हादसा हुआ वहीं समने स्थित एक पेट्रोल टैंक पर लगे CCTV कैमरे में इसकी हैरान कर देने वाली तस्वीरें कैद हो गईं।
यह भी पढ़ें- मंदिर की दान पेटी बार-बार हो जाती थी खाली, चोर पकड़ाया तो बोला- गर्लफ्रेंड को देता था महंगे गिफ्ट
इस स्थान पर लगातार हो रहे हैं हादसे
आपको बता दें कि, महू-नीमच फोरलेन पर ये कोई पहला सड़क हादसा नहीं हैं बल्कि शहर में होने वाली दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है। नामली के पंचेड़ फंटे पर कई पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी मुख्य वजह घुमावदार जगह पर क्रॉसिंग बना होना और दोनों लाइन के बीच में पर्याप्त जगह नहीं होना है। हादसों के बाद हर बार फोरलेन निर्माण कंपनी को दुर्घटना के हॉटस्पॉट पर सुधार करने की हिदायत दी जाती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते यहां हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।