VIDEO रतलाम में लॉकडाउन तोडऩे पर तीन पर कार्रवाई रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पहले ही सोमवार से मंडल कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या को कम कर दिया था। एक सप्ताह के लिए मंडल कार्यालय में यह व्यवस्था की गई है कि 50 प्रतिशत कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार आएंगे व शेष कर्मचारी घर से कार्य करेंगे।
VIDEO भाई बगैर मास्क के क्यों निकल रहे हो, दिख रहा पुलिस का मानवीय चेहरा अब ब्रिथ एनालॉइपर पर रोक अब रतलाम रेल मंडल सहित पूरे पश्चिम रेलवे में प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एमके गुप्ता ने ब्रिथ एनालॉइर मशीन के लॉबी में उपयोग करने पर रोक लगा दी है। गुप्ता ने सोमवार को जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार रनिंग कर्मचारियों की उपस्थिति मैन्यूअली दर्ज की जाएगी। कर्मचारी जितनी बार कार्यालय आएंगे, वे हैंडवॉश का उपयोग करेंगे। आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, इसको निगरानी वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। रनिंग रूम में बाहर से आने वाले कर्मचारियों को बेडरोल देने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं वो सभी स्थान जहां कर्मचारियों की संख्या अधिक रहती है वहां पर लगातार सेनेटराइड किया जाएगा।
CORONA VIRUS ट्रेन टिकट कैंसल कराने के नियम में बदलाव, अब इतने दिन में ले पाएंगे रिफंड IMAGE CREDIT: patrika अमल शुरू कर दिया है कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रनिंग रूम में बाहर से आए कर्मचारियों को बेडरोल देने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा लॉबी में ब्रिथ एनालॉइजर मशीन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। कर्मचारियों को लगातार हैंडवॉशन करने की बात कही गई है।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल कोरोना वायरस : आज से बैंक के नियम में बदलाव VIDEO Corona virus से कैसे बचें, जाने एक्सपर्ट से VIDEO कोरोना वायरस : 31 मार्च तक लॉकडाउन, 15 अप्रैल तक निरस्त हो सकती ट्रेन