यह भी पढे़ं -मध्यप्रदेश में चार अगस्त के बाद फिर होगी झमाझम बारिश ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि महादेव के प्रिय शिष्य व न्याय के देवता शनिदेव को प्रकृति में न्यायाधीश माना गया है। वे लोग जो शनि, राहु श केतु सहित मंगल से परेशान है, उनको कुछ टोटके करने चाहिए। इससे वे शांति के साथ रह पाएंगे। इसके अलावा अगर कुंडली में शनिदेव परेशान करते है तो महंगे उपाय करने के बजाए केवल एक धागे से काम हो जाएगा। इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि काले धागे को कब व कहां बांधा जा रहा है।
यह भी पढे़ं -रक्षाबंधन के पहले मंगल बदल रहा अपनी चाल, मित्र सूर्य की राशि में जाएगा, इस तरह होगा आपकी राशि पर असर शनि न मित्र न दुश्मन
ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि लंबे समय से ज्योतिष में विभिन्न उपाय बताए जाते रहे है, लेकिन सवाल ये है कि वो परेशान व्यक्ति जिसके पास रुपए नहीं है, वो क्या करें। ऐसे में जन सामान्य को ये हमेशा याद रखना चाहिए की ज्योतिष ईश्वर प्रदत्त विद्या है। इसमे आमजन के लिए ही उपाय बताए गए है। शनि न किसी के मित्र है न किसी के दुश्मन। वे प्रकृति के आदेश अनुसार न्याय करते है।
ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि लंबे समय से ज्योतिष में विभिन्न उपाय बताए जाते रहे है, लेकिन सवाल ये है कि वो परेशान व्यक्ति जिसके पास रुपए नहीं है, वो क्या करें। ऐसे में जन सामान्य को ये हमेशा याद रखना चाहिए की ज्योतिष ईश्वर प्रदत्त विद्या है। इसमे आमजन के लिए ही उपाय बताए गए है। शनि न किसी के मित्र है न किसी के दुश्मन। वे प्रकृति के आदेश अनुसार न्याय करते है।
यह भी पढे़ं -सावन में बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के आसान उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाओगे मालामाल अनेक तरह से होते है शनि के उपाय ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि सूर्यास्त के समय मंगलवार को शनिदेव के नाम से चमेली का तेल हनुमान जी के मंदिर में जलाए। इसके पूर्व हनुमान जी की पूजन सिंदूर, काले तिल, नीले फूल आदि से करें। ये याद रखे की अगरबत्ती के स्थान पर धुपबत्ती का प्रयोग करें। इसके बाद काले धागे को सीधे हाथ में बांधने से धन का लाभ होता है। शनिवार के दिन संध्या के समय बंदर या काले रंग के कुत्तों को तिल के लड्डू खिलाएं। इस उपाय से हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते है। इसके बाद काले धागे को सीधे पेर में बांधने से विवाह की बाधा दूर होती है।
यह भी पढे़ं -आयकर विभाग में बदल गए नियम, नए रुल्स लागू गाय को खिलाए ये तो होगा लाभ
ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि शनिवार को दोपहर के समय काली गाय की पूजन करें। गाय को तेल लगी रोटी जरूर खिलाए। इसके अलावा बूंदी के लड्डृ या अन्य कोई मिठाई गाय को खिलाने के बाद उल्टे पेर में काला धागा बांधने से एक सप्ताह में रुके हुए काम होते है। ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि शनिवार सुबह बगैर स्नान किए एक कटोरी में तेल लेकर स्वयं का चेहरा देखें। इसके बाद उस तेल को किसी जरुरत वाले व्यक्ति को दान करें या मंदिर में चढ़ा दे। इसके बाद उल्टे हाथ में काला धागा बांधे। इससे शनिदेव तीन दिन में प्रसन्न होते है। इस उपाय को शनिवार से शुरू करें व 15 दिन तक करें।
ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि शनिवार को दोपहर के समय काली गाय की पूजन करें। गाय को तेल लगी रोटी जरूर खिलाए। इसके अलावा बूंदी के लड्डृ या अन्य कोई मिठाई गाय को खिलाने के बाद उल्टे पेर में काला धागा बांधने से एक सप्ताह में रुके हुए काम होते है। ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि शनिवार सुबह बगैर स्नान किए एक कटोरी में तेल लेकर स्वयं का चेहरा देखें। इसके बाद उस तेल को किसी जरुरत वाले व्यक्ति को दान करें या मंदिर में चढ़ा दे। इसके बाद उल्टे हाथ में काला धागा बांधे। इससे शनिदेव तीन दिन में प्रसन्न होते है। इस उपाय को शनिवार से शुरू करें व 15 दिन तक करें।
यह भी पढे़ं -बुध हो रहे वक्री, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान उगते सूर्य के समय हो ये उपाय
ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि शनिवार सुबह सूर्योदय के समय शनि मंदिर में बगैर किसी से बात किए जाए। यहां पर काला धागा की माला शनि को चढ़ाएं। इसके बाद उस माला को स्वयं धारण करें। चाहे तो इस माला को अपने दाहिने हाथ में बांधे या चाहे तो गले में धारण करें। इससे शनि का प्रकोप कम होता है। इतना ही नहीं, अगर उस माला को घर की तिजोरी में रखेंगे तो भी धन का लाभ होगा।
ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने कहा कि शनिवार सुबह सूर्योदय के समय शनि मंदिर में बगैर किसी से बात किए जाए। यहां पर काला धागा की माला शनि को चढ़ाएं। इसके बाद उस माला को स्वयं धारण करें। चाहे तो इस माला को अपने दाहिने हाथ में बांधे या चाहे तो गले में धारण करें। इससे शनि का प्रकोप कम होता है। इतना ही नहीं, अगर उस माला को घर की तिजोरी में रखेंगे तो भी धन का लाभ होगा।