रेलवे स्टेशन पर महिला से दिनदहाडे़ बलात्कार का प्रयास महू आरपीएफ ने रेल मंडल के महू खंडवा सेक्शन में ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तार चुराने वाले दो शातिर चोर सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, मामले में चार आरोपी फरार हंै। चोरी के बाद बरामद किए गए माल की कीमत 3.98 लाख रुपए है। एक मैजिक भी जब्त की गई है।
एमपी में यहां भाजपा को पटकनी, कांग्रेस की जीत IMAGE CREDIT: patrika पांच दिन में किया ट्रेस
आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के अनुसार महू खंडवा सेक्शन में अतर व अजली के बीच 18 व 19 दिसंबर की रात को 10 क्विंटल केबल चोरी हो गए थे। महू आरपीएफ के जांच अधिकारी विक्रमङ्क्षसह चौधरी के नेतृत्च में नीमच में पदस्थनिरीक्षक संजय मालपरिया, निरीक्षक नागदा मोहम्मद अंसारी, उपनिरीक्षक अयाज खान, प्रधान आरक्षक विजेंद्र तौमर, आरक्षक मानसिंह का दल बनाया।
आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के अनुसार महू खंडवा सेक्शन में अतर व अजली के बीच 18 व 19 दिसंबर की रात को 10 क्विंटल केबल चोरी हो गए थे। महू आरपीएफ के जांच अधिकारी विक्रमङ्क्षसह चौधरी के नेतृत्च में नीमच में पदस्थनिरीक्षक संजय मालपरिया, निरीक्षक नागदा मोहम्मद अंसारी, उपनिरीक्षक अयाज खान, प्रधान आरक्षक विजेंद्र तौमर, आरक्षक मानसिंह का दल बनाया।
रेलवे का निर्णय: रतलाम से लेकर ग्वालियर तक यात्री खुश मुखबीर से मिली सूचना मुखबिर से मिली सूचना पर 20 दिसंबर शाम को दल घटना स्थल पर पहुंचा। इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की खंडवा का करीम खाजू, रुस्तम उर्फ नग्गू घटना में शामिल हैं। इसके बाद आरोपियों के निवास पर दबिश दी गई। इससे पता चला कि तीन कारोबारियों को माल की बिक्री कर दी गई है। इसके बाद कारोबारियों के यहां पर दबिश देकर माल को जब्त किया गया व कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में चार अन्य आरोपी फिलहाल फरार हंै। जिस मैजिक का उपयोग होता था उसको भी जब्त किया गया है।
VIDEO जयपुर हैदराबाद ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब मार्च तक चलाएगा रेलवे इस ट्रेन को इनको किया गिरफ्तार
खंडवा के तीन कारोबारी क्रमश: मोहम्मद नुमान निवासी काजी हाउस खंडवा, मोहम्मद शकील निवासी गुलमोहर नगर खंडवा, शोएब खान निवासी घांसपूरा निवासी खंडवा के साथ दो चोर रुस्तम व करीम को गिरफ्तार किया गया है।
खंडवा के तीन कारोबारी क्रमश: मोहम्मद नुमान निवासी काजी हाउस खंडवा, मोहम्मद शकील निवासी गुलमोहर नगर खंडवा, शोएब खान निवासी घांसपूरा निवासी खंडवा के साथ दो चोर रुस्तम व करीम को गिरफ्तार किया गया है।