रतलाम

वाहन बाइक सवार भाई-बहन पर चढ़ा, भाई की मौत

जिले के बिजली कंपनी के जावरा संभाग में अटैच एक वाहन से कॉलेज ग्राउंड में गाडी चलाना सीख रहे दो लोगों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे भाई-बहन को टक्कर मारी और करीब 300 फीट की दूरी तक ले घसीटकर ले गया। हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन को गंभीर घायल अवस्था में इंदौर भेज दिया गया।

रतलामDec 20, 2019 / 10:34 am

Ashish Pathak

रतलाम. जिले के बिजली कंपनी के जावरा संभाग में अटैच एक वाहन से कॉलेज ग्राउंड में गाडी चलाना सीख रहे दो लोगों ने मोटरसाइकिल पर जा रहे भाई-बहन को टक्कर मारी और करीब 300 फीट की दूरी तक ले घसीटकर ले गया। हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन को गंभीर घायल अवस्था में इंदौर भेज दिया गया। पुलिस ने वाहन तो जब्त किया, लेकिन देर शाम तक चालक का पता लगा और न ही वाहन के मालिक का नाम पुलिस पता कर सकी। इधर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अटैच वाहन गाड़ी सिखाने के उपयोग में नहीं हो रहा था, हादसे के दौरान वाहन बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहा था, लेकिन वाहन कौन चला रहा था और उसमें कौन सवार थे। इसकी जानकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी नहीं है।
Solar Eclipse सूर्य ग्रहण के दिन छह ग्रह एक ही राशि में, यह होगा आप पर असर

गुरुवार सुबह स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान में बिजली कंपनी में अटैच वाहन क्रमांक एमपी 43 जी 3776 दो लोग चलाना सीख रहे थे। सांई धाम कॉलोनी निवासी ऋतिक पूनमचंद चौहान बाइक से बहन सुधा को गांधी कॉलोनी स्थित कियोस्क सेंटर छोडने जा रहा था। बिजली कंपनी का वाहन चालक ने तेज गति से बाइक पर सवार भाई बहन पर चढ़ गया। बाइक को करीब 300 मीटर तक रगडाते हुए गए और गांधी कॉलोनी में बनी बड़ी नाली में जाकर टकरा गए। हादसा देख रहवासियों औेर कॉलेज के छात्रों ने मौके पर पहुंचकर वाहन के अगले हिस्से को उठाया औेर सुधा को बाहर निकाला।
नवाचार : रेलवे शुरू करेगा स्टेशन पर मेडिकल जांच

Dead body
कार सवार मौके से फरार
वाहन बिजली कंपनी में अटैच है, हादसे के तुरंत बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। देर शाम तक भी पुलिस वाहन के मालिक का नाम तक पता नहीं कर सकी, लेकिन वाहन मनोहर गिर निवासी बानीखेड़ी के नाम पर दर्ज है। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री महेन्द्र मईडा से पूछा तो उन्होंने वाहन का बिजली कंपनी में अटैच होना तो बताया लेकिन उन्होंने वाहन से ड्राइविंग सिखाए जाने की बात से इंकार किया, मईडा ने बताया कि उस दौरान वाहन बैंक में पैमेंट जमा करवाने जा रहा था। इसके बावजूद भी मईड़ा वाहन के चालक का नाम नहीं बता सके।
VIDEO माफिया पर कार्रवाई का कमरे में बना प्लान, बाहर कार्रवाई शुरू

VIDEO राहुल गांधी के बाद दिग्विजय सिंह ने सावरकर पर बोली बड़ी बात

VIDEO : मिल गया मोटापा व बांझपन दूर करने का आसान उपाय
IRCTC : रेलवे स्टेशन पर नाश्ते और भोजन के दाम में इजाफा

चुनाव में भाजपा की मदद की, अब मिलेगी सजा

Hindi News / Ratlam / वाहन बाइक सवार भाई-बहन पर चढ़ा, भाई की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.