रतलाम

दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

वर्ष 2019 का समापन हो रहा है। वर्ष का अंतिम माह दिसंबर की शुरुआत होने जा रही है। दिसंबर 2019 में कुल जमा 8 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। अलग-अलग राज्यों में विभिन्न स्थानीय कारणों से बैंक में अवकाश रहता है। आरबीआई ने इसकी सूची जारी कर दी है व रतलाम में अग्रणी बैंक ने इस बारे में स्थानीय बैंक को बता दिया है।

रतलामDec 01, 2019 / 11:10 am

Ashish Pathak

Bank Closed

रतलाम। वर्ष 2019 का समापन हो रहा है। वर्ष का अंतिम माह दिसंबर की शुरुआत होने जा रही है। दिसंबर 2019 में कुल जमा 8 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। अलग-अलग राज्यों में विभिन्न स्थानीय कारणों से बैंक में अवकाश रहता है। rbi ने इसकी सूची जारी कर दी है व रतलाम में अग्रणी बैंक ने इस बारे में स्थानीय बैंक को बता दिया है। SBI के बैंक ग्राहक चैनल प्रबंधक एसपी अग्रवाल के अनुसार बैंक में अवकाश की सूची उनको मिल गई है।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

इन दिन बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर में बैंक के एटीएम से रुपए की कमी न हो इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले से ही योजना बनानी होगी। दरअसल, दिसंबर 2019 में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक में अवकाश के चलते एटीएम मशीन में भी रुपए याने की कैश की किल्लत रतलाम में हमेशा रहती है। असल में इन दिनों बैंक अपनी 7 वर्ष पूर्व की एटीएम मशीन को बदल रहे है। इसके चलते कई स्थान पर एटीएम मशीन बंद है। दिसंबर में 5 दिन रविवार (1,8,15,22,29) का अवकाश रहेगा, वहीं 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसंबर (चौथा शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे।
रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया

Bank Closed
IMAGE CREDIT: NET
अनेक बैंक बदल रही एटीएम

असल में एसबीआई सहित अनेक बैंक अपने 7 वर्ष पूर्व के एटीएम को बदल रही है। बदले हुए एटीएम से उपाोक्ताओं को सबसे बड़ा लाा तो यह होगा कि वे जहां से रुपए निकालेंगे वही उसी मशीन पर रुपए जमा भी करवा सकेंगे। इसके लिए एसबीआई सहित अन्य बैंक ने शुरुआत कर दी है। हालांकि इस प्रकार की मशीन को शुरुआत में विभिन्न बैंक अपने मुख्य व शाखा कार्यालय में लगाने की शुरुआत की है। बाद में इसको शहर में अन्य स्थान में लगाया जाएगा।
SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ

Bank Closed
IMAGE CREDIT: NET
दिसंबर 2019 में बैंक छुट्टी का यह है विवरण

1 दिसंबर 2019- रविवार
8 दिसंबर 2019- रविवार
14 दिसंबर 2019 – शनिवार
15 दिसंबर 2019- रविवार
22 दिसंबर 2019- रविवार
25 दिसंबर 2019- क्रिसमस
28 दिसंबर 2019 – शनिवार
29 दिसंबर 2019- रविवार
विशेष नोट : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर अवकाश की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही, बैंक उपभोक्ताओं को बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में अवकाश अलग-अलग होते हैं।
रेलवे में परीक्षा के पेटर्न में बदलाव, अब इस तरीके से होगी EXAM

नवाचार : रतलाम में प्लास्टिक कचरे की बिक्री, राशि विकास कार्यों में लगेगी

रतलाम में रस्म अदायगी रहा एसबीआई का ग्राहक मिलन समारोह
इस चुनाव में आरक्षण को लेकर बड़ा निर्णय, यहां पढे़ पूरी खबर

SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

Hindi News / Ratlam / दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.