अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की ‘नौकरी’ IMAGE CREDIT: Patrika यह हैं बैंक यूनियन की मांगें – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी हर 5 साल में रिवाइज होती है। जो 2012 के बाद से रिवाइज नहीं हुई है। यह रिवाइज की जाए।
– बैंक के कर्मचारी सैलरी को रिवाइज करके कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।
– बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम हो।
– बेसिक पे में स्पेशल भत्ते जोड़े जाएं।
– एनपीएस को खत्म किया जाए।
– परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो।
– स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।
– रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए।
– कॉन्ट्रेक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन हो।
– बैंक के कर्मचारी सैलरी को रिवाइज करके कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।
– बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम हो।
– बेसिक पे में स्पेशल भत्ते जोड़े जाएं।
– एनपीएस को खत्म किया जाए।
– परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो।
– स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।
– रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए।
– कॉन्ट्रेक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन हो।
रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया यह है बैंक बंद का कैलेंडर रविवार का अवकाश – 1, 8, 15, 22 व 29 मार्च।
शनिवार का अवकाश – 14 व 28 मार्च।
शनिवार का अवकाश – 14 व 28 मार्च।
होली का अवकाश – 10 मार्च।
हड़ताल के चलते बंद – 11, 12 व 13 मार्च। PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी IMAGE CREDIT: net हम सूचना दे रहे है
हड़ताल के चलते बंद – 11, 12 व 13 मार्च। PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी
मार्च माह में प्रस्तावित हड़ताल को शामिल किया जाए तो कुल ११ दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। हम उपभोक्ताओं को सूचना दे रहे हैं कि वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे व योनो एपलीकेशन डाउनलोड करें।
– एसपी अग्रवाल, ग्राहक चैनल प्रबंधक, एसबीआई
– एसपी अग्रवाल, ग्राहक चैनल प्रबंधक, एसबीआई