चंद ही मिनटों में पूरे शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से ये अफवाह फैल गई की खाटू श्याम जी एक पेड़ पर दर्शन देने के लिए प्रकट हुए हैं। देखते ही देखते मानों पूरा शहर मौके पर उमड़ पड़ा। रात के 12 बज चुके थे और क्षेत्र का नजारा किसी मैले से कम नजर नहीं आ रहा था। कोई आगे – पीछे होकर आकृति में खाटू श्याम जी की झलक पाने की जद्दोजहद कर रहा था तो कोई मोबाइल पर संभावित तस्वीर कैद करने में जुटा था।
बाबा खाटू श्याम की आकृति देखने उमड़ी भीड़
मुख्य सड़क होने के कारण भीड़ को देखते हुए राहगीर भी रुकने लगे। कोई जय श्री श्याम बोल रहा तो कोई हाथ जोड़ खड़ा हुआ था। लोग अपने मोबाइल में पेड़ की उस आकृति को कैद करने लगे। बताया जा रहा है कि सबसे पहले रविवार शाम को किसी बच्चे ने पेड़ पर खाटू श्याम की आकृति देखी थी। उसने अपने माता पिता को इसके बारे में बताया। इसी के बाद एक से दूसरे को खबर पहुंचती गई। देखते ही देखते ये सिलसिला सोशल मीडिया पर भी शुरु हो गया और रात 10 बजे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगने लगी जो देर रात तक बढ़ती ही रही। यह भी पढ़ें- Earthquake : मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके, लोगों में मचा हड़कंप, जानें तीव्रता