रतलाम

MP के किसान की अजब मांग जिसे सुन हर कोई रह गया भौचक्का

– कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर के सामने रतलाम में एक किसान ने रखी ये अनोखी मांग
कहा- केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध करवाएं कलेक्टर

रतलामApr 18, 2023 / 08:13 pm

दीपेश तिवारी

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कलेक्टर जनसुनवाई के समय कलेक्टर कार्यालय में एक अनोखी मांग ने हर किसी का सिर चकरा दिया। दरअसल यहां एक किसान की ओर से कलेक्टर के समक्ष एक ऐसी मांग रखी गई, जिसके संबंध में किसी ने सोचा तक नहीं था। जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के समय रतला के माथुरी गांव के किसान समर्थ की ओर से कलेक्टर से केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट उपलब्ध कराने की मांग की गई।

यहां किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक बार हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग में ठगी का शिकार हो चुका है वहीं दूसरी बार हेली सेवा ने आधे घंटे में ही टिकट फुल कर दिए। इसके बाद ही उसके द्वारा रतलाम में कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर के सामने इस यह मांग रखी गई है।

दरअसल जनसुनवाई के दौरान किसान की ओर से कलेक्टर से केदारनाथ दर्शन के लिए फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट मांगा गया। इस मामले के संबंध में किसान का कहना है कि केदारनाथ टिकट बुकिंग में एक बार किसी ने धोखे से उससे पैसे ले लिए थे जबकि दूसरी बार हेली सेवा ने आधे घंटे के अंदर ही पूरी टिकट फुल बताते हुए अपनी साइट बंद ही कर दी थी।

ये हुआ था फ्रॉड
यहां केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट मांगने वाले किसान का कहना था कि पिछले साल उसकी ओर से केदारनाथ यात्रा के लिए फाटा हेलीपैड से ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। यहां दोनों पति-पत्नी के टिकट के लिए उनसे करीब रु.10000 लिए गए थे, लेकिन यहां किसान के साथ बैंकिंग फ्रॉड हो गया। इस पर साइबर सेल में शिकायत करने पर फ्रॉड करने वालों का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया, लेकिन उसे उसके पैसे अब तक वापस नहीं किए गए।

ऐसे में अब यह किसान व गांव के काफी लोग केदारनाथ जाना चाहते हैं, लेकिन वे बुजुर्ग न तो पैदल चल सकते हैं और न ही खच्चर की यात्रा कर सकते हैं, जिसके चलते उनकी मांग है कि ऐसे लोगों की यात्रा के लिए कलेक्टर टिकट उपलब्ध कराएं। ताकि पैसे देकर प्रशासन से हम टिकट लेकर यात्रा कर सकें, साथ ही इस तरह केदारनाथ के दर्शन भी कर सकें।

Hindi News / Ratlam / MP के किसान की अजब मांग जिसे सुन हर कोई रह गया भौचक्का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.