रतलाम। नगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अल्कोहल प्लांट की करीब 20 हेक्टेयर जमीन पर स्थित पार्किंग को प्रदेश शासन ने हटा दिया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस नोटीफिकेशन के बाद प्लांट की खाली भूमि पर नए उद्योग स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया है। इस निर्णय के बाद नगर में स्वयं का उद्योग लगाने वाले छोटे उद्योगपतियों की उम्मीद जागी है। सरकार के इस निर्णय के बाद एकेविएन इस भूमि के विकास की जल्द ही डीपीआर तैयार करेगा।
वर्षों से बंद पड़े एल्कोहल प्लांट की ३० हेक्टेयर भूमि है। इसमें से 10 हेक्टेयर भूमि पर अभी फैक्टी के जर्जर भवन, कर्मचारी कॉलोनी व विभिन्न स्क्रेप आदि रखा है। खाली पड़ी 20 हेक्टेयर भूमि को विकसित करने के लिए एकेविएन को दी थी। इसके लिए जब एकेविएन ने इसके विकास के लिए नगर एवं ग्राम निवेश से मिले नक्शे में रतलाम विकास योजना 2021 में इस भूमि पर पॉर्किग दर्शाया गया था। इसके चलते इस भूमि के विकास अटक गया था। इसको लेकर विभाग व मंत्रालय स्तर पर बीते चार साल से कार्रवाई चल रही थी, लेकिन इस मामले का निराकरण शासन स्तर पर होना था। इसके लिए लंबे प्रयास के बाद सरकार ने इसमें संशोधन कर पॉर्किग हटा कर इसे औद्योगिक एवं मार्ग के प्रयोजन के लिए स्वीकृत की है।
ये है आदेश
नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम १९७२(संशोधित) आदेश क्रमांक 2012 की धारा २३ की उपधारा दो का उपयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा एतद नगर एवं ग्राम निवेश की सूचना १४१२/उपा/टीसी/३०७/२०१८ दिनांक १२ मार्च २०१८ में अपेक्षित किए गए अनुसार प्रवॢतत रतलाम विकास योजना 2021 में उपांतरण की पुष्टि करता है। कि डोसी गांव की खसरा क्रमांक ५०,५१,५२,६४,६५, ६६/१, ६६/२ व रतलाम 3 व 5 की कुल भूमि१९.८४ हेक्टेयर भूमि जो वर्तमान में यातायात(पॉर्किंग एवं मार्ग) के लिए दर्शाई गई है। उसे अब औद्योगिक एवं मार्ग के प्रायोजन के लिए परिवर्तित की जाती है।
नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम १९७२(संशोधित) आदेश क्रमांक 2012 की धारा २३ की उपधारा दो का उपयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा एतद नगर एवं ग्राम निवेश की सूचना १४१२/उपा/टीसी/३०७/२०१८ दिनांक १२ मार्च २०१८ में अपेक्षित किए गए अनुसार प्रवॢतत रतलाम विकास योजना 2021 में उपांतरण की पुष्टि करता है। कि डोसी गांव की खसरा क्रमांक ५०,५१,५२,६४,६५, ६६/१, ६६/२ व रतलाम 3 व 5 की कुल भूमि१९.८४ हेक्टेयर भूमि जो वर्तमान में यातायात(पॉर्किंग एवं मार्ग) के लिए दर्शाई गई है। उसे अब औद्योगिक एवं मार्ग के प्रायोजन के लिए परिवर्तित की जाती है।
शासन ने पॉर्किग हटा दी है।
बीते कई सालों से अल्कोहल प्लांट की भूमि पर पॉर्किंग दर्शाने से उसका विकास नहीं हो पा रहा है। अब शासन ने उक्त परेशानी को दूर कर दिया है। उक्त भूमि एकेविएन के पास है। वह शीघ्र विकसित करेगा। शेष 10 हेक्टेयर भूमि पर प्लांट के सामान, भवन व कर्मचारी भवन बने है। सामान बेचकर उसे डिस्मेंटल की प्रक्रिया चल रही है।
एएस मोरे, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,रतलाम।
बीते कई सालों से अल्कोहल प्लांट की भूमि पर पॉर्किंग दर्शाने से उसका विकास नहीं हो पा रहा है। अब शासन ने उक्त परेशानी को दूर कर दिया है। उक्त भूमि एकेविएन के पास है। वह शीघ्र विकसित करेगा। शेष 10 हेक्टेयर भूमि पर प्लांट के सामान, भवन व कर्मचारी भवन बने है। सामान बेचकर उसे डिस्मेंटल की प्रक्रिया चल रही है।
एएस मोरे, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,रतलाम।
भूमि विकास के लिए डीपीआर तैयार करेंगे।
एल्कोहल प्लांट की करीब 20 हेक्टेयर पर विकास योजना २०२१ में पॉर्किंग दर्शाया गया था, उसे अब औद्योगिक प्रयोजन में परिवर्तित कर दी है। इस निर्णय के बाद उक्त भूमि की डीपीआर तैयार की जाएगी। हमारा प्रयास है कि इसकी शेष 10 हेक्टेयर भूमि को हस्तानांतरित कराने का है।
आरएस गौड़, महाप्रबंधक, एकेविएन।
एल्कोहल प्लांट की करीब 20 हेक्टेयर पर विकास योजना २०२१ में पॉर्किंग दर्शाया गया था, उसे अब औद्योगिक प्रयोजन में परिवर्तित कर दी है। इस निर्णय के बाद उक्त भूमि की डीपीआर तैयार की जाएगी। हमारा प्रयास है कि इसकी शेष 10 हेक्टेयर भूमि को हस्तानांतरित कराने का है।
आरएस गौड़, महाप्रबंधक, एकेविएन।