रतलाम। रविवार को सागोद रोड स्थित जयंतसेन धाम में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत भी सम्मिलित हुए। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मंत्री गेहलोत ने कहा कि हमारी संस्कृति अहिंसा परमो धर्म की है । हम वसुदेव कुटम्बकम् की संस्कृति में विश्वास रखते हुए, सभी के कल्याण की सदैव कामना करते हुए कर्मशील रहते है। समारोह में ऊर्जा मंत्री मप्र शासन पारसचन्द जैन, रतलाम जिले के विधायकगण, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, बजरंगलाल गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गेहलोत ने अपने आगे कहा कि आज वाल्मिकी जयंती है । महर्षि वाल्मिकी ने रामायण की रचना की, जिससे पूरे संसार में भगवान राम की कीर्ति फैली साथ ही भगवान राम के साथ वाल्मिकीजी की भी पहचान बनी। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर आयोजित रतलाम चार्तुमास कार्यक्रम की प्रेरणा और आयोजन चैतन्य काश्यप के द्वारा किए जाना उनकी माता की तपस्या और संस्कारों का परिणाम है । आज तेजकुंवरबाई काश्यप के कारण ही चैतन्य काश्यप सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए सदैव तत्पर रहते है। गेहलोत ने लिया लोकसंत का आशीर्वाद गेहलोत ने मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा सामाजिक कार्यो में की जाने वाली सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कामना की कि उन्हें शक्ति सम्पन्न एवं सहिष्णु बनाए रखे ताकी वे लोकहित में निरंतर कार्य करते रहे। केन्द्रीय मंत्री गेहलोत ने लोकसंत जयंतसेन सूरीश्वर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और आश्वस्त किया कि वे भी तन, मन, धन से लोक कल्याण के कार्यो के लिए सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 7.5 करोड का गरीबों के आवास में देंगे सहयोग चातुर्मास आयोजन के दौरान विधायक काश्यप ने रविवार को गरीब परिवारों के आवास में सहयोग के तौर पर 7.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। काश्यप ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मैने गरीबों के आवास के लिए घोषणा की थी, साथ ही यह भी कहा था कि इस कार्य को गति देने के लिए आवश्यकता हुई तो हम सहयोग करेंगे। निश्चित तौर पर आज हमारी माताश्री का अमृतमहोत्सव का दिन था, जो हमारे परिवार के लिए गोरव की बात है। महाराजश्री की प्रेरणा से परिवार फाउंडेशन द्वारा गरीबों को आवास में सहयोग करते हुए एक-दो सालों में 7.5 करोड़ की राशि भी दी जाएगी।