यह भी पढे़ं – LATEST VIDEO सबसे बडे़ स्टेशन पर भी जलसंकट जम्मू की ओर जाने वाली सर्वोदय ट्रेन गुरुवार शाम को 6 बजे आने पर प्लेटफॉर्म नम्बर 5 पर जमकर हंगामा हो गया। सीआरपीएफ के जवानों के लिए दो बोगी आरक्षित होकर ट्रेन में लगी थी। इन बोगी में नीमच से रतलाम आए 100 जवानों को जम्मू होते हुए अमरनाथ ड्यूटी पर पहुंचना था। रेलवे अधिकारी इन बोगी को ट्रेन चलने के पॉइंट से बन्द करना ही भूल गए। इससे जनरल डिब्बे समझकर इसमें यात्रियों ने सीट पर कब्जा जमा लिया और जब सीआरपीएफ जवानों को चढऩा था तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
यह भी पढे़ं – 2 जुलाई को आ रहा सूर्य ग्रहण, राशियों पर होगा यह असर जमकर विरोध किया
जब ट्रेन रतलाम आई तो दोनों बोगी में यात्रियों को देखकर जवानों ने जमकर विरोध जताया। यहां तक कि यात्रियों को देश की सुरक्षा का हवाला भी दिया, लेकिन यात्री नहीं माने। इसके बाद स्टेशन के अधिकारियों ने आकर सीआरपीएफ जवानों से माफी मांगी व भरोसा दिया कि शुक्रवार को फिर से दो बोगी लगाकर ट्रेन को चलाया जाएगा व रतलाम आने तक बोगियों के दरवाजे बंद रखे जाएंगे जिससे अन्य यात्री नहीं चढ़ सके।
जब ट्रेन रतलाम आई तो दोनों बोगी में यात्रियों को देखकर जवानों ने जमकर विरोध जताया। यहां तक कि यात्रियों को देश की सुरक्षा का हवाला भी दिया, लेकिन यात्री नहीं माने। इसके बाद स्टेशन के अधिकारियों ने आकर सीआरपीएफ जवानों से माफी मांगी व भरोसा दिया कि शुक्रवार को फिर से दो बोगी लगाकर ट्रेन को चलाया जाएगा व रतलाम आने तक बोगियों के दरवाजे बंद रखे जाएंगे जिससे अन्य यात्री नहीं चढ़ सके।
यह भी पढे़ं -BREAKING VIDEO यात्री अपनी रक्षा स्वयं करें, क्योकि भूखे रहकर 48 घंटे तक ट्रेन चलाएंगे इंजन चालक जवान प्लेटफॉर्म पर ही सोए
ट्रेन में जगह नहीं मिलने के बाद जवानों को अब शुक्रवार को भेजने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में सीआरपीएफ के जवानों ने सर्वोदय ट्रेन निकलने के बाद रात में प्लेटफॉर्म पर ही ठहराव कर लिया। सभी जवान प्लेटफॉर्म पर ही सोए। यहां तक की भोजन के लिए भी इनको स्टेशन के बाहर की होटल व रेस्टोरेंट में चक्कर काटने पडे़।
ट्रेन में जगह नहीं मिलने के बाद जवानों को अब शुक्रवार को भेजने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में सीआरपीएफ के जवानों ने सर्वोदय ट्रेन निकलने के बाद रात में प्लेटफॉर्म पर ही ठहराव कर लिया। सभी जवान प्लेटफॉर्म पर ही सोए। यहां तक की भोजन के लिए भी इनको स्टेशन के बाहर की होटल व रेस्टोरेंट में चक्कर काटने पडे़।
यह भी पढे़ं –ट्रेन में अब यात्रा ही नहीं, लीजिए मसाज की सुविधा, इधर पढे़ं ट्रेन की लिस्ट तकनीकी परेशानी से हुआ
बोगी बंद करने के मामले में तकनीकी दिक्कत हुई थी, सभी सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार को फिर से दो बोगी लगाकर रवाना किया जाएगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी रतलाम रेलवे मंडल
बोगी बंद करने के मामले में तकनीकी दिक्कत हुई थी, सभी सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार को फिर से दो बोगी लगाकर रवाना किया जाएगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी रतलाम रेलवे मंडल