रतलाम

7 घंटे, 1 करोड़ की कीमत, 8 ढ़ाबों पर चली जेसीबी, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चल रहा है। इसी के अंतर्गत रतलाम जिले के जावरा में एक करोड़ रुपए मूल्य की प्रापर्टी के ढ़ाबों पर पूरी ताकत से जेसीबी चला दी गई।

रतलामOct 16, 2022 / 07:58 pm

Ashish Pathak

7 घंटे, 1 करोड़ की कीमत, 8 ढ़ाबों पर चली जेसीबी, देखें वीडियो

रतलाम. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में नशीले पदार्थों की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, अपराधिक तत्वों, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को सोहनगढ़ तथा लुहारी के समीपस्थ फोरलेन पर स्थित मादक पदार्थों की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के 8 ढाबे तोड़े गए। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई दिन भर चलती रही। इस दौरान 1 करोड रुपए से अधिक मूल्य के बगैर अनुमति निर्माण तोड़े गए।
एसडीम जावरा हिमांशु प्रजापति ने बताया कि कार्रवाई सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई जो शाम 4 बजे तक चलती रही। इस दौरान तीन जेसीबी मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया। लगभग 30 व्यक्तियों का अमला कार्रवाई में शामिल रहा। उन्होंने बताया कि ढाबों से लगातार आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थी। बगैर अनुमति के निर्माण किए गए थे। अपराधिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता था। इसके अलावा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां भी देखने में आई है।
जावरा फोरलेन पर तोड़े गए

उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह के दौरान प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान में जावरा फोरलेन पर अब तक 38 ढाबो को तोड़ा गया है। जहां मुख्य रूप से मादक पदार्थ गतिविधियों में संलिप्तता, अवैध रेत भंडारण, बगैर अनुमति निर्माण, वन्य जीवों को अवैध रूप से रखने,घरेलु गैस के दुरूपयोग आदि देखने में आया है। इसके पूर्व हाल ही में हुई कार्रवाई में लगभग 3 करोड रुपए मूल्य के 29 ढाबे प्रशासन द्वारा जावरा फोरलेन पर तोड़े गए थे। उसके पूर्व भी एक ढाबा तोड़ा गया है। रतलाम जिले में मादक पदार्थों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
इनके तोड़े रविवार को ढाबे
मोहनलाल पिता लालू राम, वाजिद पिता गुलाब खां, कैलाश पिता रामलाल, अश्विन पिता भागीरथ, रज्जाक पिता अजीज खां, नागेश्वर पिता राधाकृष्ण पाटीदार, आबिद पिता शहर खां मेवाती, भुरू पिता शहर खां मेवाती। रविवार को की गई कार्रवाई में एसडीएम हिमांशु प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, नायब तहसीलदार पिपलोदा चंदन तिवारी, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा प्रकाश गाडरिया सहित अन्य पुलिस बल, पटवारी, सचिव तथा कोटवार उपस्थित थे।

Hindi News / Ratlam / 7 घंटे, 1 करोड़ की कीमत, 8 ढ़ाबों पर चली जेसीबी, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.