आपको बता दें कि, शहर के नजदीक डेलनपुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल के पीछे तालाब में एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। हादसे में एक महिला, उसका पति और दो बच्चों की जान गई है। घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गाय। फिलहाल , चारों शव तालाब से बाहर निकाल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गवाने वाले पति पत्नी की 25 दिन पहले ही शादी हुई थी। साथ ही, हादसे में जान गवाने वाली महिला के दो भाई-बहन और पति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप : रतलाम कलेक्टर को नोटिस, देखें वीडियो
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालाब में डूबने वालो में एक महिला 19 वर्षीय रूपा नामक महिला जो डेलनपुर की रहने वाली बताई जा रही है। हादसे में महिला का 23 वर्षीय पति विनोद, महिला के दो भाई जिनमें 10 वर्षीय आलू और 13 वर्षीय लड्डू डुबे हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल चारों शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- सड़क पर शराबियों को केटवॉक कराएगी पुलिस, लड़खड़ाते ही चुकाना होगा भारी जुर्माना
तालाब की काई में फिसलने से गई जानें
विस्तृत जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गवाने वाला आदिवासी परिवार डेलनपुर गांव का रहने वाला था। परिवार के सदस्य मजदूरी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि, तालाब में काई के कारण अधिक फिसलन होने की वजह से ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, महिला का पैर फिसला, जिसे बचाने के लिए दोनों भाई भी कूदे, लेकिन इन्हें तैरना नहीं आता था, जिसके चलने फिसलन का कारण तीनों डूब गए। इसपर महिला के पति ने जैसे ही तीनों को डूबते देखा तो उसने भी तीनों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार महीला के पति को तैरना आता था, लेकिन तालाब में फिसलन अधिक होने के कारण वो भी डूब गया।
40 साल पहले भी आज ही के दिन हुआ था हादसा
आपको बता दें कि, करीब 40 साल पहले जिले के जामण से रतलाम आ रहा एक वाहन पलट गया था। वाहन में एक ही परिवार के करीब 19 लोग सवार थे। सभी की घटना स्थल के साथ साथ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद होली पर करीब 40 साल बाद दूसरा बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे एक ही परिवार के सदस्सों की डूबने से मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।