रतलाम

महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के 21 उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

शुभ मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन करने पर अगली दिवाली तक के लिए लक्ष्मी कृपा से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। इसके साथ ही शास्त्रों में बताए टोने-टोटके के उपायों से भी बहुत जल्दी ही लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है।

रतलामOct 05, 2019 / 11:26 am

Ashish Pathak

21 ways to please Mahalakshmi, if you do one, it will be rich

रतलाम। दिवाली या दिपावली को लक्ष्मी जी का पूजन होता है। ये दिन महालक्ष्मी की कृपा पाने का विशेष समय है। अनेक लोग ये सवाल करते है कि इन दिनों में लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से चमत्कारी उपाय किए जा सकते हैं। महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली का सर्वाधिक महत्व है। इस दिन शुभ मुहूर्त में सही विधि-विधान से लक्ष्मी का पूजन करने पर अगली दिवाली तक के लिए लक्ष्मी कृपा से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। इसके साथ ही शास्त्रों में बताए टोने-टोटके के उपायों से भी बहुत जल्दी ही लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है।
MUST READ : VIDEO दो हजार के नोट की गड्डी, हीरा मोती पन्ना से होता है यहां महालक्ष्मी मंदिर श्रृंगार

ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे भक्तों को महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के २१ विशेष उपाय के बारे में बता रहे थे। ज्योतिषी के अनुसार एक भी उपाय कर लिया तो पूरे वर्ष मालामाल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए ये बेहद जरूरी कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। जहां स्वच्छता रहती है वहां पर महालक्ष्मी स्वयं चलकर आती है।
MUST READ : दिवाली 2019 की अमावस्या पर ऐसे करें पितृ दोष शांति

diwali diya
इन उपाय से होता है लाभ

– दिवाली में ब्रह्म मुहूर्त में उठिए, पानी में थोडा कच्चा दूध काले तिल और गंगाजल मिला लीजिये और इस पानी से स्नान करने से लाभ होता है।
– स्नान के बाद नए कपडे पहने और सूर्य को जल अर्पित करें, जल के साथ ही लाल फूल भी अर्पित करें।

– अशोक के पत्तों से वन्दनवार बनाये और दरवाजों पर लगाएं।
– धन प्राप्ति की कामना करने वाले व्यक्ति को दीपावली की रात मुख्य दरवाजे की चौखट के दोनों ओर दीपक अवश्य लगाना चाहिए।

– घर के आसपास जो भी मंदिर हो वहां रात के समय दीपक अवश्य लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।
MUST READ : VIDEO रेलवे त्यौहार में चलाएगा दो विशेष ट्रेन, यहां पढे़ं कब से कहां तक चलेगी

diwali 2019
दीपक लगाने से होता लाभ

– घर के आंगन में भी दीपक लगाना चाहिए। ध्यान रखें यह दीपक भी रातभर बुझना नहीं चाहिए।
– हमारे घर के आसपास वाले चौराहे पर रात के समय दीपक लगाना चाहिए। ऐसा करने पर पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।

– किसी बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे दीपावली की शाम दीपक लगाएं। बिल्व पत्र भगवान शिव का प्रिय वृक्ष है। इसलिए यहां दीपक लगाने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है।
– इस दिन अमावस्या रहती है और इस तिथि पर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने पर शनि के दोष और कालसर्प दोष समाप्त हो जाते हैं

– पीपल के पेड़ के नीचे दिवाली की रात एक दीपक लगाकर घर लौट आएं। दीपक लगाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
MUST READ : करवा चौथ 2019 : पति से मिलेगा सम्मान, बस करें यह एक उपाय

diwali shubh Muhurat
तेल के दीपक का महत्व

– यदि संभव हो सके तो दिवाली की रात के समय किसी श्मशान में दीपक लगाएं। यदि यह संभव ना हो तो किसी सुनसान इलाके में स्थित मंदिर में दीपक लगा सकते हैं।
– घर के पूजन स्थल में दीपक लगाएं, जो पूरी रात बुझना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

– दिवाली के दिन हनुमान जी के मंदिर में तेल का दीपक जलाएं।
– इस दीपक में एक लौंग भी डालें, और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
– इस दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में 3 झाडू दान करने चाहिए।
MUST READ :

hanumanji.jpg
काला कंबल करता बड़ा काम

– दिवाली के दिन किसी जरूरतमंद/गरीब को काला कम्बल, कपडे और मिठाई जरूर दान करें। इस से शनी, राहु केतु के दोष शांत होते हैं।
– इस दिन किसी किन्नर से बात करके उसकी खुशी से एक रुपए का सिक्का लें और उस सिक्के को दिवाली पूजन के बाद अपने पर्स में रखें, पूरे वर्ष बरकत बनी रहेगी।

– दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला दूध भरकर भगवान् विष्णु का अभिषेक करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और मालामाल कर देती है।
– शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक थोड़ी केसर मिलाकर जलाएं। इस से रुका हुआ धन आने के योग बनते हैं।

– श्री यंत्र की पूजा करें और बाद में इसको अपने पूजा कक्ष में रख दीजिये। इस से धन आने के सम्भावना बढती है।
– शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति तिजोरी में रखें। इस से घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी।

– शाम को पीपल के पेड़ के पास पंचमुखी दीपक लगाए।

MUST READ : शरद पूर्णिमा 2019 : व्रत, पूजा विधि, मुहूर्त, कथा, यहां पढे़ं
पूरे विश्व में एक मात्र यहां है परमारकालीन नवदुर्गा मंदिर, आप भी करें दर्शन

#NAVRATRI : धन की कमी तो नवरात्रि में ऐसे करें पूजा

पीएम मोदी भी मानते है इस मंदिर की महिमा, आप भी करें LIVE दर्शन
VIDEO 9 रात, 9 देवी, 9 कहानी, यहां पढे़ं हर देवी की रोचक कहानी

Hindi News / Ratlam / महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के 21 उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.