गर्मी से हुई थी यात्रियों की मौत
अधिक दिन नहीं हुए है जब झांसी ग्वालियर के बीच एक यात्री ट्रेन के जनरल बोगी में गर्मी के चलते चार यात्रियों की मौत हो गई थी। क्योंकि ट्रेन को एक घंटे तक आउटर पर रोका हुआ था। यहां तो ५२६ किमी तक के रास्ते में ट्रेन का यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा देने के लिए ठहराव ही नहीं है। एेसे में ये समझा जा य्सकता है कि यात्रियों को किन परेशानी से जुझना पड़ता होगा। कुछ दिन पूर्व नागदा से ट्रेन के पास होने के दौरान एक महिला यात्री की तबीयत ट्रेन नंबर 09006 मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट में खराब हुई। ट्रेन को आपात हालात में मेघनगर में रोका गया।
अधिक दिन नहीं हुए है जब झांसी ग्वालियर के बीच एक यात्री ट्रेन के जनरल बोगी में गर्मी के चलते चार यात्रियों की मौत हो गई थी। क्योंकि ट्रेन को एक घंटे तक आउटर पर रोका हुआ था। यहां तो ५२६ किमी तक के रास्ते में ट्रेन का यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा देने के लिए ठहराव ही नहीं है। एेसे में ये समझा जा य्सकता है कि यात्रियों को किन परेशानी से जुझना पड़ता होगा। कुछ दिन पूर्व नागदा से ट्रेन के पास होने के दौरान एक महिला यात्री की तबीयत ट्रेन नंबर 09006 मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट में खराब हुई। ट्रेन को आपात हालात में मेघनगर में रोका गया।
इन ट्रेन का ठहराव नहीं
ट्रेन ट्रेन का नाम कोटा का समय वड़ोदरा का समय
12484 कोचुवली साप्ता शाम 7.45 3.49 तड़के
12908 महाराष्ट्र संपर्क क्रांति रात 3.10 सुबह 11.01
22414 निजामुद्ीन मडगांव एक्स रात 3.30 सुबह 10.20
12218 केरला संपर्क क्रंाति शाम 7.55 तड़के 3.49
12432 तिरुअनंतपुरत एक्स रात 3.30 सुबह 10.20
09006 मुंबई सुपरफास्ट शाम 7.30 तड़के 1.53
22660 कोचुवली एक्स 7.45 शाम तड़के 3.49
सक्षम स्थान पर आवाज नहीं उठाई किसी भी ट्रेन के ठहराव का निर्णय जनप्रतिनिधियों की भावना व यात्रियों की मांग के अनुसार होता है। अब तक किसयी ने इसके लिए सक्षम स्थान पर आवाज नहीं उठाई है। फिर भी ट्रेनों का ठहराव हो तो हमको कोई समस्या नहीं है।
– आरएन सुनकर, डीआरएम
– आरएन सुनकर, डीआरएम
आवाज सही जगह उठाई जाएगी संसदीय क्षेत्र के हक की हर आवाज सही जगह उठाई जाएगी। ट्रेनों का ठहराव हो इसके लिए हर संभव प्रयास होगा।
– जीएस डामोर, संसद सदस्य, रतलाम
– जीएस डामोर, संसद सदस्य, रतलाम