माणकचौक पुलिस को मुख़बिर से सूचना के आधार पर ग्राम करमदी नमकीन क्लस्टर पर सुनील नामक एक व्यक्ति पीले कलर की जैकेट पहने है, जिसके पास एक पिस्टल है जो बेचने की फिराक में यहां खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची तो सुनील पुलिस को देख भागने लगा पुलिस ने भाग कर उसे पकड़ा, जिसके पास से एक पिस्टल ओर एक जिंदा राउंड भरा मिला। जब्त की गई पिस्टल की कीमत पुलिस द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- ऑटो पर पलटा धान से भरा ट्रक, एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 4 की मौत
आरोपी ने पूछताछ में कबूला
पूछताछ पर आरोपी द्वारा पुलिस को बताया गया कि, उक्त पिस्टल अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना जिला धार मनावर से कुल 7 पिस्टल खरीदी है, जिसमे एक उसने खुद के इस्तेमाल के लिए रख रखी है, जबकि अन्य 6 पिस्टल में से सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार निवासी बिरमावल को 2 पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस ऐसे 5 अलग-अलग लोगों को करीब 20 से 25 हजार रुपए में बेचना बताया है, जिसमे एक रतलाम शहर का निवासी अर्पित उर्फ गोलू हंस नामक युवक भी शामिल है।