यह भी पढ़े: ठंड को लेकर चिंता में कश्मीरी, अभी ही यह हाल तो ‘चिल्लेकलां’ में क्या होगा?
सीआरपीएफ के आरक्षी महानिरीक्षक संजय आनंद लाठकर घायल जवानों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। दोनों जवान खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है।
चुनाव में मतदान के बाद वापस लौट रहे सुरक्षा बल और मतदान कर्मियों को निशाना बनाने के लिए कई जगह लैंड माइंस बिछाए जाने की आशंका थी। सतर्कता बरते हुए रविवार सुबह जवान पैदल वापस लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।
इससे पहले शनिवार को भी खूंटी में चुनाव करा लौट रही पोलिंग टीम पर मारंगबुरू के पास दोपहर 3 बजे के करीब नक्सलियों ने फायरिंग की थी। एसएसबी के जवानों ने जवाबी फायरिंग तो जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गए। दूसरी ओर पश्चिमी सिंहभूम जिले में बडक़ेल पंचायत के जोजोहातू में नक्सलियों ने वोटरों को मतदान के लिए बूथ पर लेने जा रही बस फूंक दी। गनिमत रही की इस दौरान कोई बस में सवार नहीं था।