रांची

झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM, पार्टी बना रही बड़ी योजना

Jharkhand Election: एनडीए (Jharkhand NDA) में बिखराव (Jharkhand BJP) को देखते हुए बीजेपी ने नई रणनीति पर काम करना (PM Narendra Modi) शुरू कर दिया है…

रांचीNov 12, 2019 / 05:53 pm

Prateek

झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM, पार्टी बना रही बड़ी योजना

(रांची): झारखंड में एनडीए के सभी सहयोगी दल एकला चालो की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं। लोजपा 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। आजसू ने चार सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए है। वहीं जदयू ने भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। एनडीए में बिखराव को देखते हुए बीजेपी ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

 


अलग राह पर चल रहे सहयोगी दल

 

यह भी पढ़ें
चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर

 

भाजपा भी अपने बलबुते चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। पार्टी स्टार प्रचारकों के दम पर मतदाताओं को रिझाने का प्लान बना रही है। स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर हैं। पार्टी की प्रदेश ईकाई प्रत्येक चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभाएं आयोजित करने की कवायद में जुट गई।

यह भी पढ़ें
इन 4 सीटों पर AJSU और BJP के बीच टकराव तय

 

झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM, पार्टी बना रही बड़ी योजना

प्रदेश बीजेपी की ओर से हर चरण के चुनाव में पीएम की दो सभाएं आयोजित करने का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। प्रदेश भाजपा के रणनीतिकारों ने विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम दस विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा आयोजित करने की तैयारी की है। हालांकि अभी प्रदेश भाजपा की ओर से यह प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है और केंद्रीय नेतृत्व तथा पीएमओ से सहमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें
पिता से इस बात को लेकर हुआ मामूली विवाद, बेटे ने उतारा मौत के घाट

इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रियों का चुनावी कार्यक्रम तय किया जा रहा है। 13 नंवबर को पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का काम खत्म हो जाने के बाद चुनाव प्रचार तेज होने की संभावना है। वहीं चुनाव प्रचार का सारा दारोमदार मुख्यमंत्री रघुवर दास पर ही होगा।

 

यह भी पढ़ें
कॉरिडोर खुलने के बाद भी हजारों श्रद्धालु रहेंगे करतारपुर जाने से वंचित, यह है वजह

 

झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: झारखंड: क्यों कटा 10 मौजूदा विधायकों का टिकट और बाजी मार गए दूसरे दलों से आए नेता?…जानें यहां

Hindi News / Ranchi / झारखंड NDA में बिखराव के बाद BJP की पार लगाएंगे PM, पार्टी बना रही बड़ी योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.