इस वजह से छोड़ी कांग्रेस…
उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उन्हें दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया था लेकिन वे घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं और वहां के लोगों ने उनसे यह वादा किया था कि वे विधानसभा चुनाव में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
संसदीय बोर्ड करेगा फैसला…
आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने प्रदीप बलमूचू का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बलमुचू को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के मुद्दे पर पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष बने आजसू उम्मीदवार…
इधर भवनाथपुर सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बुधवार को पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने शपथ पत्र में खुद को आजसू पार्टी का उम्मीदवार बताया है। मानस सिन्हा को पार्टी सिंबल दिए जाने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सुदेश महतो ने कहा कि उनकी ओर से आवेदन दिया गया था लेकिन समय कम रहने और विलंब हो जाने के कारण नामांकन के वक्त उन्हें पार्टी का सिंबल उपलब्ध नहीं कराया जा सका, लेकिन आजसू पार्टी में उनका स्वागत है।